Lucky Girl

लाइफ पार्टनर के लिए बेहद लकी होती हैं ऐसी उंगलियों वाली लड़कियां Lucky Girl

Lucky Girl For Life Partner : हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति (Lucky Girl) के हाथ में उसकी किस्मत और भविष्य लिखा होता है। यहां (Lucky Girl) हम बताने जा रहे हैं कन्या के हाथ ही उंगलियों के बारे में जो पार्टनर के लिए लकी मानी जाती हैं। आपने देखा होगा जब किसी लड़के या लड़की की शादी होती है। तो उसके मन में कई सवाल दिमाग में घूमने लगते हैं। कि उसकी भावी पार्टनर कैसा होगा। उसका नेचर कैसा होगा और वो उसके लिए लकी भी होगा या नहीं।

Lucky Girl For Life Partner

Lucky Girl
Lucky Girl

ज्योतिष के अनुसार जब किसी लड़के या लड़की की शादी हो जाती है। तो उसके वर- वधू के ग्रह आपस में एक- दूसरे के ऊपर प्रभाव डालने लगते हैं क्योंकि वो एक दूसरे के पूरक हो जाते हैं। तब ही आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों की शादी के किस्मत चमक जाती है तो कुछ लोगों की जिंदगी में परेशानियां घर कर जाती है। सामुद्रिक और हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार आप भी कन्या की उंगली देखकर जान सकते हैं कि वो आपके लिए लकी साबित हो सकती है या नहीं। आइए जानते हैं…

इन 4 राशि वालों के लिए बना राजयोग, मिलेगा तगड़ा धनलाभ Raj Yog 2022

Akshaya Tritiya 2022 : अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, देंगे यह फल

अगर हों गोल और लंबी उंगलियां
सामुद्रिक शास्त्र अनुसार जिन लड़कियों की उंगलियां गोल और लंबी होती हैं। वो पति के लिए लकी साबित होती है। इनके आने के बाद ससुराल के सदस्यों की तरक्की होने लगती है। साथ ही ऐसीं लड़कियां टैलेंटेड होतीं हैं और अपने टैलेट से सबका दिल जीत लेतीं हैं। माना जाता है इन लड़कियों के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा होती है।

Lucky Girl
Lucky Girl

छोटी उंगलियों वाली लड़कियां
जिन लड़कियों के हाथ की उंगलियां छोटी होती हैं। ऐसीं लड़कियां पैसा जोड़ने में कम ही विश्वास रखती हैं। साथ ही ये खर्चीले स्वभाव की होतीं हैं। ये पति से प्यार को बेहद करतीं हैं लेकिन खर्चों पर लगाम नहीं लगा पातीं हैं। ऐसीं लड़कियों की जीवनसाथी के साथ पैसों को लेकर कभी- कभी नोंकझोक भी हो जाती है।

अक्षय तृतीया पर जरुर करें यह कार्य, मिलेगी मांं लक्ष्मी की कृपा Akshaya Tritiya 2022

अब 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका प्रभाव Lunar Eclipse 2022

अगर उंगली हो ऐसी
अगर किसी लड़की के हाथ की उंगली का आगे का हिस्सा पतला और सभी पोर लगभग एक सामान होते हैं तो समझ लीजिए की आपका दांपत्य जीवन सुखमय बीतेगा। साथ ही आपकी पार्टनर के साथ अच्छी पटरी खाएगी और दोनों के बीच अच्छा तालमेल बैठेगा। साथ ही घर में आर्थिक संपन्नता रहेगी।

Lucky Girl
Lucky Girl

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।