Love Vastu Tips : जिन लोगों को अपने जीवन में सच्चा प्यार (Love Vastu Tips) मिल जाए, वो लोग बेहद खुशनसीब (Love Vastu Tips) होते हैं। हालांकि ये खुशनसीबी सभी के भाग्य में नहीं होती है। ऐसे में जो लोग सिंगल हैं और लव पार्टनर की तलाश में हैं उन्हें कुछ वास्तु उपाय कर लेना चाहिए। ये उपाय उनकी जिंदगी में कुछ ही दिन में प्यार की बहार ला सकते हैं। ये उपाय फूलों से जुड़े हुए हैं और काफी अच्छे नतीजे देते हैं।
Love Vastu Tips
Fast festival शुरू हुआ चैत्र मास, ये हैं इस महीने के तीज-त्योहार
– ऐसे जातक जो सिंगल हैं और अपने लिए लव पार्टनर तलाश रहे हैं वे हमेशा अपने पास गुलाब का एक फूल या अन्य कोई सुगंधित फूल रखें। इससे उन्हें जल्द ही प्यार मिलने की संभावना रहेगी।
– रजनीगंधा के फूलों को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। कोशिश करें कि रोजाना अपने कमरे में रजनीगंधा के फूल रखें, इससे जल्द ही मनचाहा प्यार मिल सकता है।
– जल्दी पार्टनर पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर उन्हें गुलाब के 2 फूल अर्पित करें। इससे जल्द ही सच्चा प्यार मिल जाएगा।
कब है चैत्र नवरात्रि और रामनवमी? मुहूर्त, कलश स्थापना और पूजा की विधि
– घर के अंदर या आसपास पारिजात का पेड़ होना बहुत शुभ होता है। यह पेड़ तमाम तरह के वास्तु दोष दूर कर देता है और माहौल में सकारात्मकता लाता है। इससे कामों में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। साथ ही पारिजात के फूल अपने कमरे में रखने से मनचाहा प्यार मिलता है।
– घर में कांच के कटोरे में साफ पानी भरें और उसमें ताजे, सुगंधित गुलाबी फूल सजाकर रखें, इससे जल्द ही प्रेम जीवन में बहार आ जाएगी। घर में वैजयंती, मोगरा, रातरानी, कुमुद, करवरी, चणक, मालती, पलाश के फूल रखने से भी लाभ होगा।
– यदि किसी को प्यार करते हैं और उससे कहने में डर रहे हैं तो उसे गुलाबी, पीले या लाल रंग की चीजें गिफ्ट करें, कुछ दिन में बदलाव नजर आएगा।
बहुत कारगर हैं सिंदूर के उपाय! पैसों की तंगी होती है दूर Sindoor ke Upay
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।