109089053 da8bc59b 638a 4063 afeb 228f60b732bb 1 ganeshavoice.in Love प्यार में दिल टूटने के दर्द को आसानी से सहन कर लेते हैं ये लोग, कहीं आप तो नहीं
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

Love प्यार में दिल टूटने के दर्द को आसानी से सहन कर लेते हैं ये लोग, कहीं आप तो नहीं

प्यार Love में दिल टूटने के बाद अपने आप को संभाल पाना हर किसी के वश की बात नहीं है। यह समय बेहद ही मुश्किल भरा होता है। यदि आप भी इस तरह की पीड़ा से गुजरे हैं तो आपको इस दर्द का अहसास मालूम होगा। कुछ लोगों प्यार में दिल टूटने या ये कहें कि ब्रेकअप होने के बाद इस दर्द से निकलने में काफी वक्त लग जाता है, जबकि कुछ लोग ऐसे सहनशील होते हैं कि प्यार Love में दिल टूटने या ब्रेकअप होने की वजह को कुछ समय तक ही अपने सीने में दबाए रखते हैं, लेकिन थोड़े ही समय बाद वह इस दर्द को भूलकर नए सिरे से अपनी जिंदगी की शुरुआत करते हैं।

109089053 da8bc59b 638a 4063 afeb 228f60b732bb 1 ganeshavoice.in Love प्यार में दिल टूटने के दर्द को आसानी से सहन कर लेते हैं ये लोग, कहीं आप तो नहीं

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे लोगों की बात करेंगे, जो इस दर्द को भूलकर आगे बढ़ जाते हैं। ये लोग अपने जीवन में ब्रेकअप का असर नहीं होने देते हैं और सामान्य रूप से जिंदगी जीते हैं। ज्योतिष के अनुसार, आज हम आपको ऐसी 4 राशियों के बारे में बता रहे हैं जो प्यार में दिल टूटने या ब्रेकअप के बाद आसानी से आगे बढ़ जाते हैं…

सिंह राशि Love
सिंह राशि के लोग आत्मविश्वासी होते हैं। ये लोग अपने पार्टनर से ब्रेकअप करने के बाद पीछे नहीं हटते हैं। वे आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं क्योंकि इनके लिए आत्म सम्मान सबसे महत्वपूर्ण होता है। एक बार जब इस राशि के लोग ब्रेकअप कर लेते हैं तो वापस नहीं आते हैं, इसलिए अगर आप सिंह राशि के साथ वापस आने की कोशिश छोड़ दें क्योंकि वे आपकी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देंगे।

MLM नेटवर्क मार्केटिंग में अपनाये ये टिप्स और बने करोडपति

कुंभ राशि Love
कुंभ राशि के लोग ब्रेकअप को बहुत गंभीरता से लेते हैं। इस राशि के लोग दूसरों के सामने अपनी भावनाओं को जाहिर नहीं होने देते हैं। इस राशि के लोग कभी भी अपने एक्स के पास वापस नहीं जाते हैं और अपनी भवानाओं को भी छिपा लेते हैं। ये लोग आजादी से रहना पसंद करते हैं, किसी भी तरह के लड़ाई और कंफ्यूजन से नफरत करते हैं। वे ब्रेकअप की बात पर कोई रिएक्शन नहीं देते हैं और ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।

छोटी उम्र में बड़ा मुकाम पाते हैं इन राशि के लोग, कहीं आप तो नहीं stage of journey

वृश्चिक राशि Love
वृश्चिक राशि के लोग मेंटेली बहुत स्ट्रांग होते हैं। इनके लिए सबसे बड़ा स्वाभिमान और आत्म मूल्य होता है जो एक ढ़ाल की तरह का काम करता है। ब्रेकअप के बाद ये लोग नफरत, रिजेक्शन और नजरअंदाज करने की भवनाओं से घृणा करते हैं। ये लोग आजादी पसंद करते हैं, अगर ये किसी व्यक्ति से घुलमिल जाए तो उसे खुश रखना पसंद करते हैं। इसलिए अगर आप इनकी महत्वपूर्ण लोगों की लिस्ट में नहीं है तो इन्हें अलविदा कहने के बाद दोबारा पीछे मुड़कर न देखें।

वृषभ राशि Love
वृषभ राशि के लोगों के लिए रिश्ते में स्थिरता, सुरक्षा और ईमानदारी होनी चाहिए। अगर ये चीजें गायब है तो वो उस रिश्ते में ज्यादा दिन तक नहीं रहते हैं। उनका मानना है कि सभी चीजों के पीछे एक कारण होता है। अगर वो उस रिश्ते में खुश नहीं है तो वे किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करेंगे जो उनके साथ रहेगा और लंबे समय तक टिकेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in