Love Marriage Vs Arranged Marriage 1 ganeshavoice.in लव मैरिज Love marriage करने में ज्यादा यकीन रखते हैं इन 4 राशियों के लोग, क्या आप...?
ज्योतिष जानकारी राशिफल

लव मैरिज Love marriage करने में ज्यादा यकीन रखते हैं इन 4 राशियों के लोग, क्या आप…?

Love marriage : एक जमाना था जब लड़का-लड़की एक दूसरे को देखे बिना ही शादी कर लेते थे। लेकिन आज के समय में हर कोई अपने जीवन का ये फैसला सोच समझकर लेता है। लड़का हो या लड़की, इस बारे में वे अपने पैरेंट्स से खुलकर बात करते हैं और मन मुताबिक जीवनसाथी चुनते हैं।

Love Marriage Vs Arranged Marriage 1 ganeshavoice.in लव मैरिज Love marriage करने में ज्यादा यकीन रखते हैं इन 4 राशियों के लोग, क्या आप...?

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हालांकि आपकी शादी अरेंज होगी या लव, इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन ज्योतिष में राशि और कुंडली के जरिए इसका संभावित अनुमान लगाया जा सकता है। ज्योतिष की मानें तो 4 राशियों के लोग अरेंज मैरिज से कहीं ज्यादा यकीन लव मैरिज में रखते हैं। जानिए इन राशियों के बारे में…

श्राद्ध पक्ष में करनी है खरीदारी तो आपके लिए हैं ये शुभ अवसर 

मेष राशि (Aries)

मेष सबसे पहली राशि है और इस सोच के मामले में भी ये सबसे पहले आती है। मेष राशि के लोग काफी भावुक होते हैं। अगर एक बार ये किसी से जुड़ जाएं, तो आसानी से उन्हें भूल नहीं पाते। इनका ये स्वभाव किसी न किसी से इनको अटैच जरूर करवाता है। इसके बाद ये पूरी कोशिश करते हैं कि इनकी लव मैरिज हो। इनकी शादी सफल भी होती है क्योंकि ये अपने रिश्ते में अपना 100 फीसदी देते हैं।

अनेक पुरुषों से संबंध रखती है इस तरह के दांत वाली स्त्री woman

वृषभ (Taurus)

वृषभ राशि के लोग काफी जिद्दी होते हैं। इन्हें अक्सर डॉमिनेट करने की आदत होती है। अपनी इस आदत को ये भी बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। इस कारण ये हमेशा उसी व्यक्ति से शादी करना चाहते हैं, जो इनके इस ​व्यवहार के साथ मैनेज कर सके। इसलिए ज्यादातर मामलों में इनकी लव मैरिज होती है।

लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं इन राशि के लोग, आपकी क्या राशि है 

मिथुन राशि (Gemini)

मिथुन राशि के लोग काफी सोशल होते हैं, इसी स्वभाव के कारण इनके कभी कभी कई अफेयर भी हो जाते हैं। हालांकि जब ये किसी से शादी कर लेते हैं तो रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। ज्यादातर मामलों में ये लव मैरिज ही करते देखे जाते हैं।

आपकी यह 9 आदतें ही आपको दिलाती हैं सफलता, धन व सम्मान Success Mantra

धनु राशि (Sagittarius)

धनु राशि के लोग काफी विद्रोही स्वभाव के होते हैं और अपनी शर्तों पर ही जीना पसंद करते हैं। इनकी जिंदगी का फैसला ये किसी और को नहीं लेने देते। इन्हें अपनी ही तरह बेबाक, उत्साही और समझदार लोग पसंद आते हैं। ज्यादातर ये लोग अपने टाइप का व्यक्ति मिलने पर ही उसके साथ शादी का फैसला करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in