Love Life 1 ganeshavoice.in लव लाइफ Love Life में आ रही है परेशानियां तो इन उपायों करने से बढ़ेगा प्रेम
जीवन मंत्र राशिफल वास्तु टिप्स

लव लाइफ Love Life में आ रही है परेशानियां तो इन उपायों करने से बढ़ेगा प्रेम

Love Life : चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई (feng shui) में कई तरह के शोपीस होते हैं, जिनका उपयोग जीवन में सुख-समृद्धि, प्रेम (Love) और सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें बताए गए शोपीस बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। यदि आपके जीवन में प्रेम (Love) की कमी है या फिर आपके प्रेम संबंध में परेशानियां आ रही हैं तो फेंगशुई (feng shui) में बताई गई चीजों को अपने घर में रखकर आप अपने प्रेम संबंध (Love affair) की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

Love Life 1 ganeshavoice.in लव लाइफ Love Life में आ रही है परेशानियां तो इन उपायों करने से बढ़ेगा प्रेम

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऊंट का जोड़ा
फेंगशुई में ऊंट की फोटो या प्रतिमा को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऊंट रेगिस्तान जैसी विपरीत और कठिन परिस्थिति में भी काम करता रहता है। यही कारण है कि समस्याओं को दूर करने के लिए इसे घर में रखना बहुत ही शुभ माना गया है। फेंगशुई के मुताबिक यदि किसी की लव लाइफ में परेशानियां चल रही हो तो उसे अपने घर में ऊंट रखना चाहिए। इसके अलावा अपने साथी को दो ऊंट यानि जोड़े में इसे गिफ्ट में भी दे सकते हैं। इससे आपके और साथी के बीच नें प्रेम बढ़ता है। इसके अलावा यह तरक्की का सूचक भी माना गया है।

ग्रह परिवर्तनों और चंद्र ग्रहण से भरपूर है नवंबर का महीना lunar eclipses

पक्षियों का जोड़ा
यदि आप अपने और साथी के बीच प्यार बढ़ाना चाहते हैं तो एक प्रेमी पक्षी के जोड़े की तस्वीर या फिर प्रतिमा अपने बेडरूम में लगाएं। माना जाता है, इससे आपके और साथी के बीचे प्रेम बढ़ता है और आपके संबंधों में मजबूती आती है। आपकी वैवाहिक जीवन से नकारात्मकता दूर होती है।

घर में सुख समृद्धि लाती है भगवान बुद्ध की मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान 

तितलियां
बगीचे में फूलों पर मंडराती रंग-बिरंगी तितलियां मन को भा जाती हैं। रंग-बिरंगी खूबसूरत तितलियों को देखकर मन में जैसे खुशी का संचार होने लगता है। यही कारण है कि फेंगशुई में तितली को शोपीस के रूप में घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है। यदि आपको अपने जीवन में प्रेम की कमी महसूस होती है या आप अपने प्रेम संबंध को मजबूत बनाना चाहते हैं तो शयन कक्ष में बाजार से तितलियां लाकर लगाएं। इससे शादी शुदा जोड़ों का दांपत्य जीवन भी मजबूत बनता है। परिवार में खुशहाली लाने के लिए समूह में उड़ती रंग-बिरंगी तितलियों के चित्र घर में लगाने चाहिए।

यशराज कनिया कुमार

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged love life
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in