astrology wheel copy 1
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

उठानी पड़ सकती है परेशानी यदि इन 5 लोगों से दिखाएंगे ज्यादा प्यार Love

Love : सनातन धर्म में गरुड़ पुराण को 18 महापुराणों में से एक माना जाता है। ये ऐसा पुराण है जिसमें लिखी गई बातों का वर्णन स्वयं भगवान नारायण ने किया है। गरुड़ पुराण में जीवन जीने के नीति और नियम के बारे में बताया गया है, साथ ही कर्मों के हिसाब से ​मृत्यु के बाद की स्थितियों का भी वर्णन किया गया है।

astrology wheel copy 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

यदि व्यक्ति समय रहते गरुड़ पुराण में लिखी बातों को समझ ले और उन्हें जीवन में उतार ले अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ मृत्यु के बाद भी सद्गति प्राप्त कर सकता है। यहां जानिए ऐसे 5 लोगों के बारे में जिनके साथ दया और प्यार दिखाने से आपके जीवन में समस्याएं बढ़ सकती है।

जिन लोगों का स्वभाव काफी गुस्सैल है, उससे यदि आप बहुत शालीन भाषा में बात करेंगे तो वो आपको बहुत कमजोर समझेंगे और आपको दबाने की कोशिश करेंगे, इसलिए बुरे व्यक्ति और उग्र स्वभाव के व्यक्ति के साथ आपको भी कठोरता के साथ ही पेश आना चाहिए। उन पर दया भाव और प्यार नहीं दिखाना चाहिए।

जो लोग काम को लेकर लापरवाह होते हैं और हर काम को किसी न किसी बात का ​बहाना बनाकर टाल देते हैं, उन पर कभी प्यार और दया नहीं दिखानी चाहिए। इनके साथ भी हमेशा कठोर बनकर रहें और ऐसे तरीके आजमाएं जिनसे आप अपना काम निकलवा सकें।

अगर आप अपने नौकर के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करेंगे और नम्र रहेंगे तो वो आपके साथ मित्र की तरह व्यवहार करने लगेगा। ऐसे में वो आपका अपमान भी कर सकता है और आपकी आज्ञा की अवहेलना भी कर सकता है। इसलिए नौकर के साथ हमेशा सख्त रहें और उतनी ही बात करें, जितनी जरूरत हो।

स्त्री को घर का आधार माना जाता है। यदि स्त्री चाहे तो घर को स्वर्ग बना दे और अगर चाहे तो बने बनाए घर को बर्बाद कर दे। यदि आप चाहते हैं कि स्त्री आपके घर को एकजुट करके रहे तो उससे व्यवहार में थोड़ी सख्ती बरतें। यदि आप हर वक्त उसके साथ बेहद प्यार से पेश आएंगे तो हो सकता है कि वो निरंकुश हो जाए और अपनी मनमानी करने लगे।

शिवलिंग पूजा के दौरान महिलाओं को नहीं करने चाहिए ये काम, हो सकता है नुकसान

ढोलक और अन्य वाद्य यंत्रों को आप अगर प्यार और दयाभाव से बजाएंगे तो कभी उनकी आवाज अच्छी नहीं आएगी, लेकिन अगर आप इन्हें कठोरता से पीटेंगे, तेज थाप देंगे तो आवाज वैसी ही आएगी, जैसी आप चाहते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged love
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in