budhha 1 ganeshavoice.in घर में सुख समृद्धि लाती है भगवान बुद्ध की मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान Lord Buddha
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में सुख समृद्धि लाती है भगवान बुद्ध की मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान Lord Buddha

Lord Buddha : भगवान बुद्ध की प्रतिमा को आप साज-सजावट के तौर पर भी अपने घर में लगा सकते हैं। इससे न केवल आपके घर की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। साथ ही आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशियां बनी रहती हैं। आगे जानिए घर में कैसे और किस जगह पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए…

budhha 1 ganeshavoice.in घर में सुख समृद्धि लाती है भगवान बुद्ध की मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान Lord Buddha

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. वास्तु के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर रक्षा मुद्रा में बुद्ध की मूर्ति को स्थापित करना चाहिए। रक्षा मुद्रा भी जहां भगवान बुद्ध का एक हाथ आशीर्वाद के रुप में रहता है तो वहीं दूसरा हाथ रक्षार्थ होता है।
2. मुख्य दरवाजे पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा को जमीन से लगभग तीन से चार फुट ऊपर किसी सुंदर से स्टैंड पर लगाना चाहिए।

इन नाम की लड़कियां होती हैं बहुत भाग्यशाली, धन का बना रहता है आवागमन 

3. घर के लिविंग रूम में दायीं ओर झुके हुए बुद्ध की प्रतिमा लगानी चाहिए। प्रतिमा को इस तरह से लगाएं को भगवान बुद्धि का मुख पश्चिम दिशा की ओर रहे। आप इसे किसी मेज आदि पर रख सकते हैं। इससे आपके घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा।
4. महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को घर के मंदिर में भी रखा जाता है। इससे आपको पूजा के समय ध्यान लगाने में मदद मिलती है। वास्तु के अनुसार यहां पर प्रतिमा को पूर्व की ओर मुख करके रखें साथ ही इस बात का ध्यान भी रखें की प्रतिमा आपकी आंखों के स्तर तक रहे।

16 नवंबर से इन राशि वालों के धन धान्य में होगी वृद्धि, जाने अपनी राशि

5. भगवान बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाएं मिलती हैं इन मुद्राओं का अलग-अलग अर्थ होता है। बच्चों के कमरे में उनकी मेज पर बुद्ध की मूर्ति के पूर्वमुखी करके रखना चाहिए। लेटे हुए विश्राम मुद्रा में या छोटे सिर वाली बुद्ध की प्रतिमा भी रखी जा सकती है। इससे पढ़ाई करते समय ध्यान केंद्रित रहता है जिससे सफलता मिलने की संभावना बढ़ती है।

जब सपने में दिखाई दे आपकी प्रेमिका Girl friend तो आपके साथ हो सकता है ऐसा

6. यदि आपने अपने घर में बगीचा बना रखा है तो वहां पर भी आप बुद्ध की प्रतिमा लगा सकते हैं। बगीचे में एक साफ स्थान पर ध्यान मुद्रा वाली बुद्ध की प्रतिमा लगानी चाहिए। इससे बगीचे में टहलते या ध्यान लगाते समय आप ज्यादा सहज महसूस करते हैं और मानसिक रुप से शांति प्राप्त होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lord Buddha
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in