loan : हर किसी का सपना होता है कि उसकी जिंदगी में धन-दौलत की कमी ना हो। इसके लिए वह खूब मेहनत करता हैं ताकि पैसे कमा सके। पैसे कमाना तो कठिन काम है लेकिन पैसे संभाल कर रखना और भी कठिन काम है। कई बार जरूरी चीजों के लिए हमें कर्ज loan लेने पड़ जाते हैं लेकिन ये कर्ज loan खत्म होने का नाम नहीं लेता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
कर्ज या ऋण loan का होना जिंदगी को मुश्किल में डाल देता है। कर्ज मुक्त जीवन ही सबसे खुशहाल जीवन होता है। कई बार कर्ज लेने के बाद उसे लौटाना व्यक्ति को भारी पड़ता है और उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते खत्म हो जाती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिनके प्रयोग से आप अपने कर्ज loan से छुटकारा पा सकते है और एक सुखमय जीवन व्यतीत कर सकते है, आइए जानते है।
आप पर आने वाली मुसीबतों का संकेत भी देता है तुलसी Tulsi का पौधा, जानिए कैसे
कर्जा उतारने के लिए करें ये उपाय
कर्जा उतारने के लिए सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देना ठीक रहता है।
शनिवार की सुबह इन 3 चीजों के दिखने से मिलती है शनिदेव की कृपा : Shanidev
गाय को चारा खिलाए
कर्ज से पीडित व्यक्ति बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सबसे पहले गाय को हरा चारा खिलाए उसके बाद ही खुद कुछ काम करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।
बुधवार को कर्ज लें
कर्ज से पीडित व्यक्ति पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
घर में धन की बरकत के लिए अपनाएं कांच की कटोरी का ये सरल उपाय : Vastu Tips
भोजन में गुड का उपयोग करें
कर्ज से पीडित व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।
श्रीकृष्ण की तस्वीर लगाएं
कर्ज से पीडित व्यक्तिघर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर बंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चढता और दिए गए धन की डूबने की संभावना भी कम रहती है।
भगवान शिव को बेहद प्रिय हैं ये दालें, चढ़ाने से मिलता है मनोवांछित फल
मां लक्ष्मीजी की ऐसे करें पूजा
कर्ज से पीडित व्यक्ति यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में मां लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हकीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाएगा।
हनुमानजी की ऐसे करें पूजा
कर्ज से पीडित व्यक्तियों हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
नागों के इस तीर्थ के दर्शन से दूर होते हैं सभी दोष और विषबाधा
कर्ज से पीडित व्यक्ति इस मंत्र का नियमित जाप करे…
‘ओम ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नम:’
‘ओम मंगलमूर्तये नम:।’
संकलन
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।