Money 1 ganeshavoice.in मिनटों में उतर जाएगा हर तरह का कर्ज, करें ये आसान उपाय : Loan relief solutions
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

मिनटों में उतर जाएगा हर तरह का कर्ज, करें ये आसान उपाय : Loan relief solutions

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in मिनटों में उतर जाएगा हर तरह का कर्ज, करें ये आसान उपाय : Loan relief solutions

Loan relief solutions : घर, गाड़ी, एजुकेशन, शादी ही नहीं, यहां तक कि घर की जरुरत के सामान को भी लोग कर्ज लेकर खरीद रहे हैं। हर महीने की आमदनी का बड़ा हिस्‍सा लोन ​की किस्त अदा करने पर खर्च हो रहा है। ये चलन शहर ही नहीं गांवों तक में जोर पकड़ चुका है और अधिकांश लोग कर्ज के बोझ से दबे हुए हैं। कोरोना महामारी ने इन स्थितियों को और बदतर बना दिया है। ज्‍योतिष में ऐसी स्थितियों से निजात पाने के लिए बेहद कारगर उपाय बताए गए हैं।

Money 1 ganeshavoice.in मिनटों में उतर जाएगा हर तरह का कर्ज, करें ये आसान उपाय : Loan relief solutions
Loan relief solutions

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कर्ज मुक्ति के उपाय/Loan relief solutions

– कर्ज से मुक्ति पाने, जमीन-संपत्ति विवाद सुलझाने में हनुमान जी की आराधना बहुत असर दिखाती है। इसके लिए मंगलवार और शनिवार के दिन बेहद खास हैं। मंगलवार-शनिवार को हनुमान जी को पीला सिंदूर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़ें। धीरे-धीरे कर्ज कम होने लगेगा।

– शिव जी कृपा भी कर्ज उतारने में बहुत असरकारक है। इसके लिए मंगलवार को शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का दूध और जल से अभिषेक करेंगे। इसके साथ ही ऋण से मुक्ति दिलाने वाले मंत्र ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: का कम से कम 108 बार जाप करें।

दिन में इन चीजों के दिखना भाग्य चमकने के हैं संकेत Garuda Purana

– बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालें और उसमें घी-शक्‍कर मिलाकर गाय को खिलाने से कुछ ही दिन में कर्ज खत्‍म हो जाता है।

– कर्ज उतारने की सारी कोशिशें नाकाम हो रही हों तो रात को एक टोटका कर लें। इसके लिए रात में एक बर्तन में जौं भरकर सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन नहाने के बाद उसे गरीबों में बांट दें। न केवल कर्ज उतर जाएगा बल्कि इतना पैसा आ जाएगा कि आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो जाएगी।

रातों-रात अमीर बना देगा 5 रुपये के सिक्के का यह अचूक उपाय 

– घर का ईशान कोण साफ-सुथरा रखना भी कर्ज उतारने में मदद करता है।

– मछलियों को आटे की गोलियां, पक्षियों को दाना डालना बड़ी से बड़ी मुसीबतों से उबार देता है। कर्ज उतारने के लिए भी यह उपाय बेहद कारगर है।

– हर महीने के शुक्‍ल पक्ष के बुधवार को ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करें। कर्ज आसानी से उतर जाएगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in