घर में लौंग Laung आसानी से मिल जाती है इसलिए आज हम आपको पैसे की आमदनी बढाने वाले एक टोटके के बारे में बताने जा रहे है। इस टोटके को करने के लिए आपको एक लौंग Laung की जरूरत पड़ने वाली है। हर कोई चाहता है कि उसके पास इतना पैसा हो कि उसके परिवार को किसी भी चीज की कमी न हो।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
हर व्यक्ति अपना गुजारा तो आसानी से कर लेता है लेकिन अपने परिवार को खुश रखने के लिए उसे काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोग बहुत ज्यादा मेहनत करते है लेकिन उन्हें मेहनत के हिसाब से उसका फल नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप इस टोटके को करते है तो आपको फायदा जरुर होगा।
आपको लौंग को अपने घर में एक जगह रखना है और इससे आपके घर में पैसों की बरसात होना शुरू हो जाएगी। जो लोग टोने टोटकों पर विश्वास करते हैं वे लोग इस तरह के काम करते हैं और उन्हें फायदा भी होता है तो अगर आप फायदा चाहते है तो एक बार ये उपाय जरुर करें।
इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहनना चाहिए सोना Gold, हो सकता है बड़ा नुकसान
जब आप टोटका करने वाले होते हैं तो मन में आपके विश्वास होना चाहिए कि ये टोटका आपके लिए लाभदायक होगा, क्योंकि जब भी हम कोई बड़ा काम करते हैं तो उसे पूरा करने के लिए हमें हिम्मत रखती होती है और मन में अच्छे विचार रखने पड़ते हैं तभी हमारा कोई काम पूरा होता है।
इस टोटके के बारे में आपको घर परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं बताना है। आपको एक लौंग और लाल कपड़ा लेना है। इस लाल कपड़े में लोंग को बाँध देना है ये काम आपको माँ लक्ष्मी का नाम लेकर करना है। अब इस कपड़े को आप अपनी तिजोरी में रख दें।
गंदे दिखने वाले ये जानवर भी देते हैं शुभ संकेत, जानें पशुओं से जुड़े शकुन और अपशकुन
इसके साथ आप चाहे तो घी का दीपक माँ लक्ष्मी के सामने जला सकते हैं या फिर अगरबत्ती भी जला सकते हैं। तिजोरी में लौंग रखने से कुछ दिन में ही आपको पैसे से सम्बन्धित समस्या है तो वह अपने आप दूर होने लगेगी। आपका रुका हुआ पैसा वापिस आ जायेगा। अगर आपके पास पैसा आता है और टिकता नहीं है तो वह भी आपके पास अब रुकना शुरू हो जायेगा।
भूल चूक और क्षमा याचना के लिए करें पितृ अमावस्या, जानिए पूरी विधि
ये उपाय आपको मन में सच्ची श्रद्धा के साथ करना है और इसके बारे में भूलकर भी किसी से जिक्र न करें फिर सामने वाली आपकी पत्नी ही क्यों न हो। ये उपाय करने के कुछ दिन बाद ही आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।