lal mirchi 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

लाल मिर्च से जुड़े ये चमत्कारी उपाय नहीं जानते होंगे आप, जरुर आजमाएं Lal Mirchi ke upay

Lal Mirchi ke upay : वैसे तो लाल मिर्च के बहुत फायदे हैं ये बात तो सब जानते ही हैं। जहां इसका इस्तेमाल भोजन में स्वाद के लिए किया जाता है लेकिन वहीं दूसरी ओर इसका प्रयाग बहुत सारे अन्य कामों के लिए भी किया जाता है। ये बात आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका उपयोग ज्योतिष की दृष्टि से भी किया जा सकता है। जहां लाल मिर्च को नज़र उतारने के लिए प्रयोग में लाया जाता है। तो वहीं है लाल मिर्च सफलता के भी दरवाजे खोलती है जिससे आपकी सोई हुई किस्मत भी जाग जाएगी। आज हम आपको इससे जुड़े ज्योतिष टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी किस्मत को जागा सकते हैं।

lal mirchi 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बिज़नेस में फायदा
ऐसा माना जाता है कि अगर किसी के काम में बाधा आ रही हो तो लाल मिर्च का उपाय करने से लाभ हो सकता है। इसके लिए एक लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उन्हें एक लोटे या जग में पानी भरकर डाल दें और इस पानी को अपने ऊपर से सात बार उतार करके घर के बाहर सड़क पर फेंक दें।

इन राशि वालों को मालामाल बनाएंगे शुक्र ग्रह, आपकी राशि का क्या रहेगा हाल 

धन में बढ़ोतरी
अगर किसी के घर में धन नहीं टिकता हो तो इसके लिए एक रुमाल में 7 लाल मिर्च को बांधकर वहां रखिए जहां आप अपने पैसे रखते हैं। ऐसा करने पर घर में पैसा टिकना शुरु हो जाता है और घर में बरकत बनी रहती है।

फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं इन 5 राशि के लड़के, कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं? 

सेहत के लिए
कहा जाता है कि एक कपड़े में पांच सूखी लाल मिर्च को बांधकर अपने बिस्तर के नीचे रखने से आपकी सेहत पर कभी भी बुरा असर नहीं पड़ेगा और न ही आपको कभी कोई बुरा सपना आएगा।बुरा साया कहते हैं कि अगर किसी बच्चे या बड़े को नज़र लग गई हो तो लाल मिर्च का प्रयोग करने से सब ठीक हो जाता है। इसके लिए लाल मिर्च लें और नज़र से पीड़ित व्यक्ति की इससे नज़र उतारें। नज़र उतारने के बाद मिर्च को जलते हुए चूल्हे पर रखकर जला दें। ये प्रयोग एक-दो बार करने पर आपको बहुत जल्द फर्क महसूस होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in