000 1 ganeshavoice.in परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा तो करें ये आसान उपाय, जल्द मिलेगी राहत Lal Kitab Tips
राशिफल लाल किताब

परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा तो करें ये आसान उपाय, जल्द मिलेगी राहत Lal Kitab Tips

Lal Kitab Tips : कई बार ग्रह दोष या अन्य कारणों से एक के बाद एक परेशानियां आती रहती हैं। एक परेशानी से छुटकारा मिलते ही दूसरा संकट आ खड़ा होता है। कई लोग इस वजह से डिप्रेशन की स्थिति में आ जाते हैं। लाल किताब में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। ये उपाय करने से परेशानियों से थोड़ी राहत मिल सकती है। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

000 1 ganeshavoice.in परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा तो करें ये आसान उपाय, जल्द मिलेगी राहत Lal Kitab Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. प्रतिदिन हनुमान मंदिर जाएं और पीपल को जल चढाएं। हनुमान चालीसा पढ़ें। हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।
2. मंदिर के पुजारी या शिक्षक को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान करें।
3. शनि दोष से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार को छाया दान करें, अगर ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम 11 शनिवार ऐसा करें।
4. वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करें। इससे सभी ग्रहों के दोष दूर होते हैं।

घर में सुख समृद्धि लाती है भगवान बुद्ध की मूर्ति, इन बातों का भी रखें ध्यान 

5. परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार होता है तो एक नारियल उसके ऊपर से 21 बार घुमा कर नदी में प्रवाहित कर दें।
6. तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उठते ही उसे कांटेदार पौधे में डाल दें।

छठ पूजा कब है? नहाय खाय, खरना और सूर्य पूजन का शुभ मुहूर्त 

7. बहते पानी में रेवड़ियां, बताशे, शहद या सिंदूर बहाएं।
8. घर के वास्तुदोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत‍ महत्व है। यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lal kitab tips
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in