Lal Kitab : लाल किताब में धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति और धन प्राप्ति के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको कर्ज मुक्ति और धन लाभ के कुछ उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
उपाय-1
यदि आप कर्ज से परेशान हैं और कई प्रयास करने के बाद भी कर्ज नहीं चुका पा रहे हैं तो रोज कौए को रोटी खिलाएं या दाना डालें। रात में सोने से पहले अपने पलंग के नीचे सिरहाने की ओर एक पात्र में जौं भरकर रख दें। सुबह उठकर यह जौं पशुओं को खिला दें या फिर दान कर दें। इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और कर्ज से छुटकारा मिलता है।
किस्मत देगी पूरा साथ यदि करवा चौथ पर राशि अनुसार करेंगे पूजा और उपाय
उपाय-2
यदि आपकी आमदनी के स्तोत्र खत्म हो गए हैं या फिर घर में धन की आवक में रुकावट आ रही है तो शुक्रवार को माता लक्ष्मी के सामने बैठकर कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। रोज अपने माथे पर केसर से तिलक करके घर से बाहर जाएं। इससे आपका भाग्य जाग्रत होगा और धन की आवक भी सुचारू रूप से होगी।
काली हल्दी भरेगी घर की तिजोरी, बस करें ये छोटा सा उपाय
उपाय-3
यदि व्यापार में घाटा हो रहा है तो शनिवार को बहते जल में अखरोट या नारियल प्रवाहित करें। इसके साथ ही घर के सभी सदस्यों को धरती पर बैठकर एक साथ भोजन करना चाहिए। इससे परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की होती है और कार्यक्षेत्र की परेशानियां दूर होती हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।