Numerology अक्सर लोगो का कुछ सामान चोरी हो जाता है खो जाता है तो बहुत चिंता होती है उस वस्तु के बारे में I कहाँ है, किसके पास है, मिलेगा या नही मिलेगा I ये बाते बहुत परेशान करती है I इन सवालो के उत्तर जानने के लिए अंक शास्त्र में बहुत ही सरल विधि का वर्णन किया गया है I जिसके रिजल्ट भी बहुत अच्छे आते है I लेकिन इस पद्धति का प्रयोग मजाक में या परीक्षा लेने के लिए नही करना चाहिए अन्यथा रिजल्ट ठीक नहीं आएगा I
जीवन में 4 पैसो का रहस्य क्या है, कभी नही सुना होगा इस बारे में
जैसे की जिनका भी सामान चोरी हुआ है या खोया है वो अपमे मन मे 1 से 108 के बीच का एक अंक मन मे सोचे। और उस अंक को 9 से भाग दें। शेष जो अंक आये तो आगे लिखे अनुसार उसका उत्तर होगा।
आपकी पत्नी में ये गुण है तो आप बहुत भाग्यशाली Lucky है
शेष अंक 1 ( सूर्य का अंक है ) पूर्व में मिलने की आशा है।
शेष अंक 2 ( चंद्र का अंक है ) वस्तु किसी स्त्री के पास होने की आशा है पर वापस नहीं मिलेगी।
शेष अंक 3 ( गुरु का अंक है ) वस्तु वापिस मिल जायेगी। मित्रों और परिवार के लोगों से पूछें।
शेष अंक 4 ( राहु का अंक है ) ढूढ़ने का प्रयास व्यर्थ है। वस्तु आप की लापरवाही से खोई है।
हर पार्टी Party की जान होते हैं इन राशि के लोग, बने रहते हैं लोगों का आकर्षण
शेष अंक 5 ( बुध का अंक है ) आप धैर्य रख्खें वस्तु वापस मिलने की आशा है।
शेष अंक 6 ( शुक्र का अंक है ) वस्तु आप किसी को देकर भूल गए हैं। घर के दक्षिण पूर्व या रसोई घर में ढूंढने की कोशिश करें।
शेष अंक 7 ( केतु का अंक है ) चिंता न करें खोई वस्तु मिल जायेगी।
शेष अंक 8 ( शनि का अंक है ) खोई वस्तु मिलने की आशा नहीं है। वस्तु को भूल जाएँ तो अच्छा है।
नि:शुल्क ज्योतिषीय परामर्श शिविर में किया गया लोगों की समस्याओं का समाधान : Astro Camp
शेष अंक 0 यदि खोई वस्तु आज मिल गई तो ठीक अन्यथा मिलने की कोई आशा नहीं है।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।