rak
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

किस Rashi राशी/ग्रह के लिए कौन से रंग का रक्षासूत्र बांधना चाहिए

Rashi हमारे हिन्दू धर्मं में धार्मिक कार्यो के दौरान अक्सर कलाई पर एक धागा बाँधा जाता है जिसे रक्षा सूत्र कहते है I इस रक्षा सूत्र को मौली, कलावा आदि बहुत से नमो से जाना जाता है I इसको बाँधने का अभिप्राय ये होता है की ईश्वर सभी प्रकार से संकटो और मुसीबतों से हमारे रक्षा करते है I

rak

जैसे की छोटे बच्चो को या बहुत से बड़े लोगो को भी नज़र बहुत लगती है जिसके कारण चिडचिडापन होना या कोई बीमारी होना ऐसी समस्याओ का सामना करना पड़ता है I इन्ही सभी परेशानी से बचने के लिए उनके कलाई पर काले रंग का रक्षा सूत्र बाँधा जाता है I जिससे उनकी सुरक्षा होती है I ऐसा माना जाता है की रक्षा सूत्र बाँधने से सभी देवी देवताओ की कृपा के पात्र  बनते है I

इसी तरह से प्रत्येक ग्रह या राशी के लिए अलग अलग रंग के रक्षा सूत्र प्रयुग किये जाते है I

मकर और मीन शनि की राशी जिन लोगो की होती है या जिनको शनि ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है उनको गहरे नीले रंग का सूती रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

आजमायें ये पांच उपाय और अपने व्यापार को फलता फूलता देखे

 

धनू और मीन राशी जिन लोगो की होती है या जिनको गुरु ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है साथ ही विष्णु भगवान को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग का रेशमी रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

मिथुन और कन्या राशी जिन लोगो की होती है या जिनको बुध ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है उनको हरे रंग का मुलायम रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

आपका बिगड़ा भाग्य बना सकते हैं सौंफ saunf के कुछ दाने, जानिए अभी

 

मेष और वृश्चिक राशी जिन लोगो की होती है या जिनको मंगल ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है साथ ही हनुमान जी या मंगल ग्रह की कृपा के लिए उनको लाल रंग का रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

कर्क राशी जिन लोगो की होती है या जिनको चन्द्रमा ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है और चंद्र और शिव को प्रसन्न करने हेतु शिव की कृपा या चंद्र के अच्छे प्रभाव के लिए उनको सफ़ेद रंग का रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

MLM नेटवर्क मार्केटिंग में अपनाये ये टिप्स और बने करोडपति

 

वृषभ और तुला राशी जिन लोगो की होती है या जिनको शुक्र ग्रह से सम्बंधित समस्या होती है और लक्ष्मी जी की कृपा के लिए उनको चमकीले सफ़ेद रंग का रेशमी रक्षा सूत्र बांधना चाहिए I

राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए और भैरव जी को मनाने के लिए और इनकी कृपा के लिए काले रंग का धागा बांधना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in