thali 1 ganeshavoice.in यदि बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत को राशि के अनुसार चुने बर्तन : Khane Ke bartan
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

यदि बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत को राशि के अनुसार चुने बर्तन : Khane Ke bartan

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in यदि बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत को राशि के अनुसार चुने बर्तन : Khane Ke bartan

Khane Ke bartan : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह, राशियों, उनसे जुड़ी चीजों के बारे में कई बातें बताई गईं हैं। ग्रह-नक्षत्र के बुरे असर और बुरे कर्मों से उबरने के उपाय बताए गए हैं। इसके लिए हर राशि के लोगों के लिए अलग-अलग सुझाव दिए गए हैं। साथ ही हमारे कामों से जिंदगी पर होने वाले असर के बारे में भी बताया गया है। भोजन की बात करें तो यह हमारे जीवन के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. यदि हम भोजन को लेकर ज्‍योतिष से जुड़ी कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो बीमारियां हमसे दूर ही रहेंगी।

thali 1 ganeshavoice.in यदि बदलना चाहते हैं अपनी किस्मत को राशि के अनुसार चुने बर्तन : Khane Ke bartan

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

यदि भोजन करते समय सही धातु के बर्तनों का इस्‍तेमाल किया जाए तो इससे सेहत अच्‍छी होती है और कई बीमारियों से बचाव भी होता है। आइए जानते हैं कि किस राशि और लग्न के व्यक्ति के लिए किस धातु के बर्तन का उपयोग करना फायदेमंद साबित होता है। दिन में कम से कम एक बार भी वे यदि राशि के अनुसार बताई गई धातु के बर्तन का उपयोग करें तो कुछ ही दिन में उन्‍हें फर्क साफ नजर आने लगेगा।

नववर्ष 2022 में हाथ में रहे रुपया पैसा तो आजमाएं ये सरल उपाय 

मेष, सिंह और वृश्चिक
जिन भी जातकों की राशि मेष, सिंह या वृश्चिक है या उनका जन्‍म इन लग्‍न में हुआ है उनके लिए तांबे के बर्तनों का उपयोग बहुत लाभकारी है। ऐसा करने से उन्‍हें बहुत लाभ होगा।

मिथुन, कन्या, धनु और मीन
मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वाले जातक या इन लग्‍न में पैदा हुए लोगों को हमेशा भोजन करने के लिए स्टील या कांसे के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए।

वास्तु शास्त्र अनुसार इन उपायों को करने से धन-दौलत में हो सकती है वृद्धि 

वृष, कर्क और तुला
वृष, कर्क और तुला राशि वाले जातकों या इन लग्‍न में पैदा हुए लोगों को पीतल और चांदी के बर्तनों का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा पांच धातु या अष्ट धातु से बने बर्तनों का उपयोग भी लाभ देगा।

मकर
मकर राशि के जातकों और इस लग्‍न में पैदा हुए लोगों के लिए लकड़ी के बर्तन में भोजन करना उत्‍तम होगा।

बन रहा ज्वालामुखी योग, इन राशि के लोगों पर आ सकता है संकट

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों और कुंभ लग्‍न में पैदा हुए लोगों के लिए स्‍टील के बर्तनों में भोजन करना अच्‍छा होगा क्‍योंकि इस राशि के स्‍वामी शनि हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged Khane Ke bartan
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in