Ketu Gochar 2022 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छाया ग्रह केतु (Ketu Gochar) ने 12 अप्रैल 2022 को तुला राशि में गोचर (Ketu Gochar) कर लिया है। केतु हमेशा वक्री चाल चलने वाले ग्रह हैं। केतु को लेकर आम धारणा है कि वे हमेशा अशुभ फल ही देते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। हाल ही में हुआ केतु का गोचर सभी राशियों पर असर डालेगा लेकिन 3 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ साबित होगा। वहीं 4 राशि वालों के लिए यह गोचर अशुभ फल देगा।
Ketu Gochar 2022 effect on zodiac sign
चमत्कारिक हैं ये टोटके, 24 घंटे में दिखाते हैं असर! जानेंगे तो जरूर करेंगे
कब है अक्षय तृतीया, जाने शुभ मुहूर्त, महत्व और कथा Akshaya Tritiya 2022
18 महीने तक रहेंगे तुला में
राहु-केतु धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं। वे 18 महीनों में राशि बदलते हैं। इसके मुताबिक अगले 18 महीनों यानी कि अक्टूबर 2023 तक केतु तुला राशि में ही रहेंगे और राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालते रहेंगे। लिहाजा जिन 3 राशियों के लिए केतु गोचर शुभ है, उनके लिए अगले 18 महीने शानदार रहेंगे।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि वालों को यह समय करियर में तरक्की के मौके देगा। नई नौकरी मिल सकती है या मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। सिंगल जातकों को लव पार्टनर मिल सकता है। संपत्ति-वाहन का सुख मिलेगा।
चंद्र ग्रह शांति के उपाय, सभी कष्टों से मिल सकती है मुक्ति Moon Planet
इन 12 वस्तुओं में कोई एक रखे अपने पास, बनेंगे सभी बिगडे काम Astro Tips
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों को केतु का गोचर तगड़ा धन लाभ कराएगा। नौकरी करने वालों की आय बढ़ेगी तो व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा। अचानक धन लाभ भी होगा। कह सकते हैं कि यह समय शानदार रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के जातकों को यह समय भाग्य वृद्धि कराएगा। काम आसानी से बनने लगेंगे। हर काम में सफलता मिलेगी। खासतौर पर परीक्षा-इंटरव्यू में हिस्सा ले रहे लोग कामयाबी पाएंगे। विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।
इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क
वहीं कुछ राशियों के लिए केतु का गोचर बुरा फल देगा। लिहाजा इन राशि वालों को इस दौरान संभलकर रहना होगा। इसमें मेष, तुला, धनु और मीन राशि के जातक शामिल हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।