karva chauth gift : करवा चौथ पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर महिलाओं ने अपनी ओर से तैयारी भी शुरू कर दी है। यदि आप भी अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट देना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि आपकी पत्नी खुशी के मारे झूमकर आपको गले लगा लें तो यहां आपको कुछ ऐसे गिफ्ट की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें पाते ही आपकी पत्नी आपको गले लगा लेगी। इससे यह पर्व आप दोनों के लिए खास बन जाएगा।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
लाल गुलाब
यदि आप करवा चौथ वाले दिन रोमांटिक बनाना चाहते हैं तो आप लाल गुलाब का चयन कर सकते हैं। लाल गुलाब का एक सुंदर सा गुलदस्ता तैयार कराईए और अपनी पत्नी को बिना बताए सरप्राइज दें। यकीन मानिए आपके इस सरप्राइज को पाकर आपकी पत्नी खुशी से झूम उठेगी और आपको गले लगाए बिना नहीं रह सकती है। लाल गुलाब देने का मतलब भी यही होता है कि आप उनसे प्यार करते हैं।
काली हल्दी भरेगी घर की तिजोरी, बस करें ये छोटा सा उपाय
घड़ी
महिलाओं को घड़ियां भी बहुत लुभाती हैं। आप इस बार के करवा चौथ पर शानदार क्लासिक घड़ी खरीदकर पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में घड़ियों की बहुत सारी वैरायटी मौजूद हैं। आप कोई भी एक प्यारी सी घड़ी चुनकर पत्नी को करवा चौथ की रात को उपहार में दे सकते हैं और उनके खुश होने का कारण बन सकते हैं।
किस्मत देगी पूरा साथ यदि करवा चौथ पर राशि अनुसार करेंगे पूजा और उपाय
डिजाइनर साड़ी
आप अपनी पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए इस दिन डिजाइनर साड़ी का सरप्राइज दे सकते हैं। विभिन्न जगहों पर इनके लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर चल रहे हैं। आप इन ऑफर का फायदा उठाकर पत्नी के लिए इस बार का करवा चौथ स्पेशल बना सकते हैं।
मेकअप किट
महिलाओं को अपनी मेकअप किट से बहुत लगाव होता है। आप करवा चौथ वाले दिन पत्नी को नई मेक अप किट देकर उनके लिए यह त्योहार यादगार बना सकते हैं। आपका यह गिफ्ट निश्चित रूप से पत्नी को खुश कर देगा।
खुशियों से भर जाएगा पूरा घर, यदि कार्तिक मास में करेंगे ये उपाय
डिजाइनर बैग
आप करवा चौथ वाले दिन पत्नी को डिजाइनर बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में अलग-अलग वैरायटी के बहुत सारे डिजाइनर बैग बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। आप अपनी पत्नी की पसंद के अनुसार एक प्यारा सा गिफ्ट चुनकर उन्हें शानदार सरप्राइज दे सकते हैं। आपका गिफ्ट करने का यह अंदाज उन्हें हमेशा के लिए याद रह जाएगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।