karva chauth gift : उपहार आपके प्रेम का प्रतीक माना जाता है। करवा चौथ पर पति अपनी पत्नियों ने कुछ-न-कुछ चीज उपहार में जरूर देते हैं। इस मौके पर दिया गया उपहार पति-पत्नी के प्रेम को और अधिक मजूबत बनाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल द्विवेदी के अनुसार, करवा चौथ पर यदि पति अपनी पत्नी को उसकी राशि के अनुसार उपहार दें तो उनके वैवाहिक जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। आगे जानिए करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को क्या चीजें उपहार में दें सकते हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
मेष राशि
अगर आपकी पत्नी की राशि मेष है तो आप उनकी पसंद के कपड़े, ज्वैलरी, परफ्यूम आदि चीजें उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।
वृषभ राशि
पत्नी की राशि वृषभ है तो उन्हें लाल रंग की मिठाई, मूंगे से बने आभूषण, अंगूठी व ताम्बे की वस्तुएं उपहार में दें। ऐसा करना शुभ और समृद्धिदायक रहेगा।
मिथुन राशि
पत्नी की राशि मिथुन है तो साहित्यिक पुस्तकें, सोने की चेन या अन्य आभूषण अथवा पीली रंग की सजावती वस्तुएं और वस्त्र आदि उपहार में दे सकते हैं।
पति पत्नी के बीच आ गया अगर “वो”, तो इस करवा चौथ पर करें ये विशेष उपाय
कर्क राशि
पत्नी की राशि कर्क है तो मोबाइल, लेपटॉप, आईपॉड, आदि उपहार दे सकते हैं। ब्लू या काले रंग की वस्तुएं या स्टेनलेस स्टील की वस्तुएं भी आप गिफ्ट में दे सकते हैं।
सिंह राशि
इस राशि की पत्नी हो तो पायल, बिछिया, ब्रेसलेट, पत्थर के बने शोपीस या नीलम के आभूषण, अंगूठी और पैर में पहनने के आभूषण आदि उपहार में दे सकते हैं।
कन्या राशि
पत्नी की राशि कन्या हो तो सोने के आभूषण, पीली मिठाई, पीले वस्त्र, कम्प्यूटर, फिश एक्वेरियम आदि उपहार में दे सकते हैं।
धन लाभ के ये अचूक उपाय, बना सकते हैं आपको मालामाल money gain
तुला राशि
इस राशि के लोग अपनी तुलनात्मक सोच के लिए जाने जाते हैं। इन्हें परफ्यूम ट्रेंडी पर्स, वॉच, या कोई गैजेट उपहार में दे सकते हैं। इससे ये खुश होते हैं।
वृश्चिक राशि
अगर आपकी पत्नी की राशि वृश्चिक है तो आप उन्हें कलात्मक चीजें जैसे कोई शो-पीस, इलेक्ट्रानिक आइटम या गोल्ड ज्वैलरी उपहार में दे सकते हैं।
धनु राशि
इस राशि की पत्नी को पन्ना से निर्मित आभूषण जैसे- कंगन, बाजूबंद आदि चीजें सकते हैं। इसके अलावा साड़ी व कॉस्मेटिक्स भी उपहार भी दे सकते हैं।
क्यों विशेष है इस बार करवा चौथ का व्रत? पांच साल बाद बना ऐसा योग
मकर राशि
अगर आपकी पत्नी की राशि मकर है तो उन्हें चांदी की बनी वस्तुएं, मोतियों का हार, सफेद वस्तुएं, वाहन, सीप के बने उपहार, आइसक्रीम, चॉकलेट्स उपहार में दे सकते हैं।
कुंभ राशि
इस राशि की पत्नी हो तो उन्हें सोने के आभूषण, माणिक, ताम्बे की कोई चीज, कोई बड़ा शोपीस, एंटीक वस्तु, लकड़ी के शो पीस या सुनहरे रंग की वस्तु उपहार में दे सकते हैं।
मीन राशि
पत्नी की राशि मीन हो तो उन्हें हरे वस्त्र, पन्ने की अंगूठी, कमर में पहनने के आभूषण, गणेशजी की मूर्ति या फोटो उपहार में देना शुभ रहता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।