Untitled 1 copy 1 2
जीवन मंत्र राशिफल व्रत एवं त्यौहार

करवा चौथ पर इन आउटफिट से मिलेगा आपको मिलेगा परफेक्ट लुक Karva Chauth Fashion Tips

Karva Chauth Fashion Tips : करवा चौथ का दिन हर सुहागिन महिला के लिए बेहद मायने रखता है। इस खास दिन महिलाएं भी अपने श्रृंगार में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं व अच्छी तरह से अपना पूरा श्रृंगार करती हैं। अगर आप भी इस करवा चौथ पर किस कलर की ड्रेस पहनें, इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो हम आपको बता दें कि वैसे तो करवा चौथ पर हर तरह के कलर आप ट्राई कर सकती हैं लेकिन हिन्दू धर्म में सुहागन महिलाओं के लिए लाल रंग को सबसे शुभ माना जाता है। तो आप इस करवा चौथ पर लाल रंग की ड्रेस चूज कर सकती हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस करवा चौथ पर आप लाल रंग की ड्रेस का चुनाव कैसे कर सकती हैं?

Untitled 1 copy 1 2

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

लाल लहंगा साड़ी

आप इस करवा चौथ पर लाल रंग का लहंगा साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत लगती है। आप लाल लहंगा साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो इसके साथ एम्बलिश्ड ब्‍लाउज पहन सकती हैं, जो आपकी साड़ी की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

क्यों विशेष है इस बार करवा चौथ का व्रत? पांच साल बाद बना ऐसा योग 

रेड अनारकली सूट

अगर आप इस करवा चौथ सूट पहनने के बारे में सोच रही हैं तो रेड अनारकली सूट आप ट्राई कर सकती हैं। आप चाहें तो सिल्‍क फैब्रिक से तैयार सूट पहन सकती हैं। यह आपको सिम्पल सोबर लुक तो देगा ही, साथ ही आप इसमें बेहद खूबसूरत भी नजर आएंगी। आप चाहें तो सूट का सिलेक्शन इस तरह कर सकती हैं कि ऐसा रेड अनारकली सूट जिसमें जरदोजी, जरी, डोरी, पर्ल और सीक्‍वेंस वर्क किया हो, ये आपको बेहतरीन लुक देगा। इसके साथ आप पोल्की वर्क वाले ईयररिंग्‍स और कंगन पहन सकती हैं।

क्या आप जानते हैं लक्ष्मी जी के विष्णु जी के पैरों में बैठने का राज ? 

रेड स्‍टाइलिश प्‍लाजो और एम्‍ब्रॉयडर्ड जैकेट

आजकल तो प्लाजो महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं। आप यदि साड़ी, सूट, लहंगा इस करवा चौथ नहीं पहनना चाहती हैं, तो ट्रेडिशनल लुक वाली हैंड एम्‍ब्रॉयडर्ड रेड जैकेट और रफ्लड प्‍लाजो पहन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक तो देगा ही, साथ ही आप एकदम डिफरेंट नजर आएंगी।

अगले 45 दिन तक ये राशि वाले रहें संभलकर Mars Transit 2021

रेड साड़ी

आप करवा चौथ पर रेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इस करवा चौथ आप सिल्‍क पर जरी की बूटियों वाली साड़ी पहन सकती हैं। यह हैवी लुक तो देगी ही, साथ ही आप इसे कैरी करने के बाद परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in