kalsarp yog
ज्योतिष जानकारी राशिफल

kalsarp yog : 2022 इन राशि वालों की जिंदगी में मचेगी भारी हलचल

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in kalsarp yog : 2022 इन राशि वालों की जिंदगी में मचेगी भारी हलचल

kalsarp yog 

kalsarp yog : नए साल के आगमन पर सभी लोग खुशियां मनाते हैं। इस बार भी लोगों को साल 2022 से खासी उम्‍मीदें हैं, लेकिन साल 2022 की जन्‍म कुंडली में कालसर्प योग का बनना कुछ राशियों के लिए बहुत भारी पड़ सकता है। ऐसी स्थिति से राहत पाने के लिए कुछ उपाय कर लेना बेहतर रहेगा।

kalsarp yog in Year 2022

kalsarp yog
kalsarp yog

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वृषभ (Taurus)
साल 2022 की कुंडली में बन रहा कालसर्प योग वृषभ राशि के जातकों के लिए मुश्किलें ला सकता है। खासतौर पर शुरुआती 3 महीनों में सावधान रहने की सबसे ज्‍यादा जरूरत है। इसके कारण उनकी मां को सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है। इसके अलावा उनके साथ चोरी या ठगी हो सकती है, लिहाजा सावधान रहें।

कन्या (virgo)
यह स्थिति कन्‍या राशि के जातकों के लिए आंशिक विष योग बना रही है। बाहर की चीजें कम से कम खाएं। 24 अप्रैल 2022 तक खान-पान को लेकर सावधान रहें। यदि नशा करते हैं तब सावधान रहने की जरूरत ज्‍यादा बढ़ जाती है।

भारत देश के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022, क्या होंगे बदलाव India Horoscope

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को भावनात्मक चोट लग सकती है। दूसरों के विचारों को खुद पर हावी न होने दें अन्यथा डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं। खासतौर पर 24 अप्रैल 2022 तक का समय इस मामले में ज्‍यादा मुश्किल रहेगा।

मीन (Pisces)
मीन राशि के लोगों को यह समय कुछ अलग अनुभव कराएगा। किसी ऐसे व्‍यक्ति से सामना होगा जो आपके लिए हिला देने वाला अनुभव रहेगा। किसी से बिछड़ने का गम रहेगा। धैर्य से इस समय को निकालना ही बेहतर रहेगा।

उपाय
यह समय मुश्किलें लाने के साथ-साथ तनाव का शिकार भी बनाएगा। ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए शिव-पंचाक्षर स्त्रोत का नियमित पाठ करना राहत देगा। साथ ही लाल चन्दन, अपामार्ग और दारुहल्दी को लौंग कपूर-घी के साथ मिलकर पूरे घर में धूनी करें, इससे जिंदगी में नकारात्‍मकता कम होगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in