kale til totke

मिलने लगेगा पैसा ही पैसा, यदि करेंगे काले तिल का ये टोटका kale til totke

kale til totke : कुछ घरों में पैसा अक्सर पानी की तरह बह जाता है। (kale til totke) ऐसे में लोग यह सोचकर परेशान और हताश हो जाते हैं कि आखिर इतना धन क्यों खर्च हो रहा है। दरअसल राहु के दुष्प्रभाव और शनि की बुरी दशा के कारण ऐसा होता है। ऐसे में धन की हानि को रोकने के लिए काले तिल का टोटका बेहद असरकारक माना गया है। (kale til totke) आओ जानते हैं काले तिल के चमत्कारी टोटके…

kale til totke

kale til totke
kale til totke

पुरुष को नामर्द बनाती हैं ये गलतियां, सहनी पड़ती हैं यातनाएं

Money Tips नहीं होगी पैसों की कमी, यदि इस तरह करेंगे घर की सफाई

– यदि घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है या पैसा बच नहीं पाता है तो सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे में गंगाजल युक्त शुद्ध जल भरकर इसमें काले तिल मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। शिवलिंग पर जल अर्पित करते हुए ओम् साम्ब सदाशिवाय नमः का मन ही मन जाप करें। रोजाना ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। साथ ही नौकरी और व्यापार से जुड़ी आर्थिक परेशानियां भी दूर हो जाती हैं।

हर काम बना सकता है ये पेड़, होता है गणेश का वास! Aak Tree

– अगर घर में पैसा आने के बाद भी बरकत नहीं रहती है तो ऐेसे में सवेरे उठ जाएं और स्नान के बाद एक मुठ्ठी काले तिल लेकर घर के छत पर डाल दें। मान्यता है कि जब पक्षी तिल के दानों को चुगते हैं तो घर से दरिद्रता भी दूर हो जाती है। तिल के इस टोटके को सूर्योदय से पहले करना लाभकारी होती है।

एक राजा की चिता के ऊपर बना है यह मंदिर, नवविवाहित जोड़ों के लिए है खास 

– ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि की बुरी दशा और पितृदोष के कारण बेवजह पैसे खर्च होने लगते हैं। बहुत प्रयास करने के बाद भी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण नहीं होता है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहते जल में काले तिल प्रवाहित करना चाहिए।

– अगर आर्थिक काम से कहीं बाहर जा करे हैं और उसमें सफलता पाना चाहते हैं तो घर के बाहर किसी कुत्ते को मुठ्ठी भर काले तिल डाल दें। यदि कुत्ता इस तिल को खा लोगा तो आपका आर्थिक काम बन जाएगा।

kale til totke
kale til totke

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: