Jyotish

महामंडलेश्वर कमल किशोर महाराज सेवा सुयश अलंकरण से सम्मानित Jyotish

Jyotish : 150 बार रक्तदान कार चुके सहारनपुर के (Jyotish) संत श्री कमलकिशोर बने प्रेरणास्रोत सिद्ध योगमठ अखाड़े के (Jyotish) महामंडलेश्वर परमतत्ववेता संत श्री कमलकिशोर जी को मध्य प्रदेश के बिछुआ छिंदवाड़ा में श्री अलोणीजी महाराज सेवा संस्थानद्वारा आयोजित दो दिवसीय संत समागम कार्यक्रम में धर्म, ज्योतिष, वास्तु एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निष्ठा एवं समर्पण के साथ अभिनव योगदान देने पर “सेवा सुयश अलंकरण” से सम्मानित किया।

Jyotish News

02 ganeshavoice.in महामंडलेश्वर कमल किशोर महाराज सेवा सुयश अलंकरण से सम्मानित Jyotish

इस सप्ताह किसे मिलेगी तरक्की और धनलाभ! जानें अपना हाल Numerology

इस साल किसे मिलेगा प्रमोशन और बढ़ेगा वेतन, जाने अपनी राशि से Appraisal 2022

सिद्ध योगमठ अखाड़े के आचार्य मंडलेश्वर और विश्व हिंदू महासंघ भारतके राष्ट्रीय महासचिव बालयोगी श्री श्री 1008 अलखनाथ औघड़ जी महाराजने महामंडलेश्वर संत कमलकिशोर जी की दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में 150 बार रक्त दान कर चुके संत कमलकिशोर समाज के प्रेरणा स्रोत हैं।

प्राचीन श्री गणेश सिद्ध पीठ बिछुआ के महंत महामंडलेश्वर डॉ वैभव अलोणी ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि संत कमलकिशोर जी की निष्ठा और समर्पण की भावना से की जा रही सेवाओं को दृष्टि में रखते हुए “सेवा सुयश अलंकरण” से सम्मानित करते हुए वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के पिछड़े आदिवासी छिंदवाड़ा क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन जनजागृति अभियान चला कर किया जाएगा,जिससे किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रक्त के अभाव में न हो।

Jyotish
Jyotish

घर के दरवाजे से आते हैं सुख-दुख, ये गलती बिगाड़ देगी मालिक की सेहत! Vastu Tips

parshuram jayanti 2022 कब है परशुराम जयंती, इस दिन क्या करें

इस अवसर पर दतिया से पधारे महामंडलेश्वर विपुल समाधि नाथ जी महाराज, महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ सुरेंद्र शर्मा जी महाराज, महामंडलेश्वर जोगेन्द्रनाथ जी महाराज, पुष्कर से पधारे प्रसिद्ध भागवत आचार्य अनन्तकिशोर शरण जी महाराज, वारकरी संप्रदाय के अभंगगायक माननीय सुरेंद्रजी महाराज, चौरई के विधायक चौधरी सुजीत सिंह, पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे, पंडित पूनम मिश्रा समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति में संरक्षक पंडित सतीश मिश्रा, महंत महामंडलेश्वर डॉ वैभव अलोणी और महन्त डॉ विशाल अलोणी ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, समृति-चिन्ह, सम्मान-पत्र प्रदान किया।

Jyotish
Jyotish

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।