organic jaggery 1 ganeshavoice.in चाहते हो धन और घर में सुख समृद्धि तो आज से करें गुड़ jaggery से जुड़े ये उपाय
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

चाहते हो धन और घर में सुख समृद्धि तो आज से करें गुड़ jaggery से जुड़े ये उपाय

jaggery : ज्योतिष शास्त्र लाल किताब में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से व्यक्ति अपनी धन संबंधी, परिवार, कारोबार, वास्तु और अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान आसानी से कर सकता है। आज इस आर्टिकल में हम लाल किताब के अनुसार गुड़ से जुड़े कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देंगे, जिनको करने से आपकी धन, सुख समृद्धि और अन्य समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

organic jaggery 1 ganeshavoice.in चाहते हो धन और घर में सुख समृद्धि तो आज से करें गुड़ jaggery से जुड़े ये उपाय

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

गुड़ का सेवन करना सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। कहा जाता है कि यदि रात में भोजन करने के उपरांत गुड़ का सेवन करें तो यह पेट संबंधी बीमारियों को दूर करता है। लाल किताब के अनुसार गुड़ का सेवन करने से कई प्रकार की परेशानियों का शमन होता है। तो आइए जानते हैं कि गुड़ का प्रयोग करके कैसे आप अपनी परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

— लाल किताब के अनुसार गुड़ और गेहूं सूर्य ग्रह की कारक वस्तु है।

— जन्म पत्रिका में यदि सूर्य कमजोर है तो गुड़ खाकर जल पीकर ही कोई कार्य प्रारंभ करें।

— बहते पानी में गुड़ बहाने से भी सूर्य के दोष दूर होते हैं और सूर्य देव कारोबार संबंधी समस्यों को दूर करते हैं।

— आठ सौ ग्राम गेंहू व आठ सौ ग्राम गुड़ रविवार के दिन से शुरु करके 8 दिन तक मंदिर में भेंट करें।

— सूर्य द्वादश भाव में हो तो बंदरों को गुड़ खिलाना चाहिए, इससे शुभ फल की प्राप्ति होती है।

— देशी व गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा थोड़ा खाते रहेंगे तो सूर्य बलवान होगा।

— किसी भी प्रकार का भय हो तो तांबे के बर्तन में गुड़ रखकर हनुमानजी के मंदिर में दान दें और वहीं बैठकर धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा कुछ मंगलवार और शनिवार को करें।

— भगवान हनुमानजी को गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाने से उनकी कृपा बनी रहती है।

— भोजन में गुड़ का प्रयोग करने से सेहत लाभ मिलता है और थोड़ा थोड़ा गुड़ खाते रहने से धन की आवक भी बढ़ती है।

— मंगलवार को सवा किलो गुड़ जमीन में दबाने से भाई बहन में समझौता हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Astro Tips,
astrology,
free astrology,
free astrology consultation,
free astrology consultation on whatsapp,
free astrology consultation on phone,
free astrology predictions,
free astrology predictions for career,
free astrology predictions for career in hindi,
free astrology online,
free astrology predictions for marriage,
Free Kundli and Horoscope Predictions With Astro Remedies,
Birth Chart | Vedic Astrology Birth Chart | Rashi Chart & Birth Chart,
Online Free Horoscope,
Astrology- Free Online Horoscope & Online Astrologer,
free astrology reading,

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in