Mobile Number का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है I हम जो काम करते है उसी के अनुसार अंक युति बहुत काम करती है I
मोबाइल के अंक यदि बढ़ते हुए क्रम में होंगे तो आप के जीवन में उन्नति के अवसर बहुत मिलते है, प्रगति होती है I प्राप्त होगी इसके विपरीत यदि मोबाइल के अंक घटते हुए क्रम में होंगे तो जीवन में परेशानियां और कष्ट आ सकते हैं।
Depression & Stress से मुक्ति के लिए ज्योतिषीय Tips
यदि आपके मोबाइल नंबर में 8 का अंक बार बार आता है तो यह अच्छा नंबर नहीं माना जाता है। 8 नंबर शनि देव का होता है I ऐसे लोगो को अपने कर्मो का रिजल्ट साथ के साथ ही मिल जाता है I उनको जयादा इंतजार नहीं करना पड़ता है I इसके कारण आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं और आपको विभिन्न प्रकार की समस्याओं और आलोचनाओं का शिकार होना पड़ सकता है। लेकिन जिन लोगो का मूलांक या भाग्यांक 8 होता है उनके लिए ये बहुत शुभ होता है I
एक ऐसा उपाय जो आपको बचाएगा उपरी हवा और बुरी नज़र Evil Eye से
इसके साथ साथ मोबाइल नंबर में नम्बरों के द्वारा जो कॉम्बिनेशन बनते है उनको भी ध्यान में रखना चाहिए I इन कॉम्बिनेशन के भी अलग फल होते है I जैसे की जिन लोगो के मोबाइल नंबर में 17 का अंक होता है उनको सरकारी लाभ मिलने की सम्भावनाये जयादा होती है I जैसे सरकारी नौकरी मिलना, सरकारी लोगो से लाभ होना, अगर बिज़नस में है तो सरकारी टेंडर के द्वारा लाभ होना I इनके जीवन में सरकारी लोगो से या सरकार से लाभ मिलना तय माना जाता है I
ये पांच राशि के जातक बनेंगे धनवान, 7 जुलाई के बाद बन रहा बुधादित्य योग Buddhaditya Yoga
इसी तरह से हम अपने मोबाइल नंबर की जाँच कर सकते है की ये हमारे लिए शुभ है या नही या हम जो काम कर रहे है उसके लिए ये हानिकारक तो नहीं है I इसलिए आपको अपने काम के अनुसार ही मोबाइल नंबर लेना चाहिए I