Remedy अक्सर पुरुष वर्ग के लोगो के मन में ये बात घर कर जाती है की उनकी Wife पत्नी उनको परेशांन करती है I जबकि वास्तविकता कुछ और ही होती है I क्यूंकि कहावत है की एक हाथ से ताली कभी नही बजती है I कुछ न कुछ कमी तो दोनों तरफ से होती है I जिसकी वजह से ऐसे स्थितियां पैदा होती है और फिर इसी के चलते पति पत्नी दोनों के बीच गलतफहमियां बढती चली जाती है I और इसी तनाव के चलते बच्चो पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है I छोटी छोटी बातो पर गुस्सा आना, चिडचिडापन होना और कलेश होना शुरू हो जाता है I
इन राशि के व्यक्ति होते हैं अच्छे पति husbands, अपनी पत्नी को करते हैं प्यार ही प्यार
पति को ऐसा लगने लगता है वो पत्नी के साथ सामंजस्य नही बिठा पा रहा है I या फिर पत्नी सपोर्ट नही कर रही है I दिमाग में तरह तरह के विचार आने लगते है जैसे की शादी करके बहुत बड़ी गलती कर दी या शादी न ही करते तो अच्छा रहता I अकेले ही जीवन अच्छा चल रहा था I
इन राशि की महिलाएं बनती हैं अच्छी पत्नी Wife , मिल जाए तो तुरंत कर ले शादी
अगर आपके साथ ऐसी ही स्थिति सामने आ रही है या आप ऐसे परिस्थितियों का सामना कर रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे की पति पत्नी के बीच फिर से प्यार बढे एक दुसरे में लिए सम्मान बढे I जीवन खुशहाल हो जाये I
अच्छा जीवनसाथी life partner बनने के सभी गुण होते हैं इन राशि के लोगों में
सभी स्त्रियाँ चाहती है की उनका पति उनकी केयर करे I छोटी छोटी बातो का ध्यान रखे I पत्नियों की अपनी पति से बहुत बड़ी मांग नहीं होती है वो तो बस इतना चाहती है की उनका पति उनके पास बैठकर उनका हालचाल पूछे, प्यार के दो शब्द बोले I वो तो इतने से ही खुश हो जाती है I
किस राशि को देखे, जन्म राशि या नाम राशि Rashi को
लेकिन पुरुष अपने काम के कारण सामाजिकता के कारण ऐसा करने में थोड़े पीछे रह जाते है I जिसके कारण पत्नियाँ अपने को उपेक्षित महसूस करने लगती है और इसी के कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगती है I पति की छोटी-सी पहल या पत्नी के लिए किए गए छोटे-से काम से भी वो ख़ुश हो जाती हैं I
Love : कौन से है स्त्री व पुरुष के मध्य प्रेम होने के सात चरण
पत्नियों को तारीफ सुनना बहुत अच्छा लगता है I लेकित पति लोग इसमें भी कंजूसी करते है I समय समय पर पत्नी की तारीफ करते रहना चाहिए I जब आप ऐसा नहीं करते, तो उन्हें बुरा लगता है और वो आपसे नाराज़ हो जाती है I
Love Relation क्या कारण है जो प्रेम और प्रेम विवाह सफल नही हो पाता है ?
जीवन में आप किसी भी उम्र के पढाव पर हो परन्तु पति पत्नी के बीच रोमास कम नहीं होना चाहिए I रोमश के बहुत से तरीको को आप अपना सकते हो जैसे की पत्नी की तरफ देखकर रोमांटिक गाने गाना, चुपके से आकर बांहों में भर लेना, अचानक से माथे को चूम लेना I एक बात आपको बता देते है की ज्यादातर महिलाओ को उनके पति द्वारा माथे को चूम लेना बहुत अच्छा लगता है I
कालसर्प Kalsarp दोष भी चमकाता है किस्मत, काल सर्प योग क्या होता है, इसके प्रभाव और मुहूर्त
अपने जीवन साथी को कभी इगनोर न करे या उनको ऐसा न महसूस होने दे की आप उनको इग्नोर कर रहे है I क्यूंकि ऐसा करने से वो गुस्सा हो जाएँगी I आपको उनकी बातो को ध्यान से सुनना चाहिए I अगर वो किसी विषय विशेष पर आपसे बात करना चाहती है तो आपको उनको सपोर्ट करना चाहिए I आप उनको और उनकी बातो को अहमियत दे इससे उसको बहुत अच्छा लगेगा और वो आपसे खुश हो जाएगी जिसकी वजह से वो आपको परेशान करना बंद कर देगी I
आत्मविश्वास self-confidence की शक्ति को कैसे जगाये ?
अगर आप अपनी पत्नी को पूरा समय नहीं दे रहे है तो ये भी एक बड़ा कारण है आपकी परेशानी का I क्यूंकि ऐसा ना करने से बहुत से नकारात्मक विचार पत्नी के मन में जन्म लेने लगते है I और फिर दोनों के बीच छोटी छोटी बातो को लेके कलेश होने लगते है I आपको अपनी पत्नी को समय जरुर देना चाहिए I
अपने आत्म-विश्वास को जगाइये, उसे विकसित कीजिए।
कुछ लोग अपनी अपनी के प्रति हिंसात्मक रवैया अपनाते है I बात बात पर मारपीट करना , बेवजह चिल्लाना, गुस्सा करना और किसी और का गुसा अपनी पत्नी पर निकलना आदि I पत्नी पर कभी भी हाथ न उठाये , मारपीट न करे I इससे समस्या कम नही होती बल्कि और बढती चली जाती है I अगर मारपीट की बजाये आप अपनी पत्नी को थोडा प्यार से समझाए तो तो झगडा भी नहीं होगा और आपस में प्यार भी बढेगा I
अपार धन और प्रसिद्धि देता है लग्न का राहु Rahu, बनाता है करोड़पति
कुछ ज्योतिषीय उपाय
Astro Tips : क्या आपको भी छोटी सी बात पर आ जाता है गुस्सा, तुरंत कीजिए ये उपाय
बेडरूम में ज्यादा से जयादा गुलाबी रंग का प्रयोग करे I
विवाह का कारक ग्रह गुरु अगर कुंडली में अच्छी अवस्था में नहीं हो तो ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करें I
प्रत्येक शुक्रवार को पत्नी को गुलाब का फूल या सफ़ेद फूल और मिठाई खिलाये I
पति पत्नी दोनों लव स्टोन पहने I
सोने के कमरे में देवी-देवताओं की प्रतिमा, चित्र और पितरो की तस्वीर ना लगाये I