husband wife : पति और पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है कि इसमें सामंजस्य और समर्पण बेहद जरुरी है। पति पत्नी husband wife दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं, लेकिन जब पत्नी पत्नी के बीच प्यार, समर्पण और रोमांस न हो तो यह रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
पिछले कुछ समय से शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में मधुरता बनाए रखना काफी मुश्किलभरा हो रहा है। हम सभी यही सोचकर रिश्ता बनाते हैं कि वह खूबसूरत रहेगा लेकिन समय के साथ उसमें फीकापन आने लगता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सरल उपाय जो आपके रिश्तों को बचाए और प्यार में मिठास बढ़ाए।
लड़कों की कमर से जानिए कैसा होता है उनका नेचर, कैसा मिलता है लाइफ पार्टनर
— घर में रोज घी का दीपक जलाना चाहिए।
— खिड़की के पास बिस्तर न लगाएं।
— बिस्तर कभी भी खिड़की से सटाकर न लगाएं। ऐसा करने से रिश्तों में तनाव होता है।
— अगर फिर भी ऐसा संभव न हो पाए तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों पर असर नहीं कर पाएगी।
बुलंदियोंं को छूने की है चाहत तो इन बातों को रखे हमेशा याद : Loftiness
— दीये की लौ दक्षिण दिशा में रखकर जलाएं।
— दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि लौ पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर हो।
— दिशा का ध्यान अगर न रख पाएं तो दीपक के मध्य में बाती लगाना शुभ फल देने वाला है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।