Horoscope 2022 : नववर्ष शुरु होने में अब केवल दस दिन ही शेष रह गए हैं। जिन लोगों ने वर्ष 2021 में परेशानियों का सामना किया है, अब उन लोगों को उम्मीद है कि नववर्ष उनके लिए अच्छा रहेगा। खासतौर पर पैसे और तरक्की को लेकर लोगों की उम्मीदें और जिज्ञासा सबसे ज्यादा रहती हैं कि आने वाले साल में उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो, वे खूब तरक्की करें। ज्योतिष गणना के अनुसार वर्ष 2022 कुछ लोगों की उम्मीदें पूरी करेगा, लेकिन कुछ को निराश करेगा। जानते हैं सभी 12 राशियों के लिए आर्थिक मामले में यह साल कैसा रहेगा।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मेष (Aries):
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2022 पैसे के मामले में अच्छा रहेगा। आपकी आय बढ़ेगी। इस पैसे का उपयोग सुख-सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ बचत करने में भी होगा। आपको निवेश से लाभ होगा। संपत्ति से लाभ मिलेगा।
वृषभ (Taurus):
वृषभ राशि के जातकों के लिए नया साल पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर रहेगा। पैसों से जुड़ी सारी समस्याएं खत्म होंगी। साल जैसे-जैसे गुजरेगा आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाएगी। पैतृक संपत्ति से मुनाफा होगा। किसी शुभ काम या उत्सव में पैसा खर्च करेंगे।
मिथुन (Gemini):
मिथुन राशि के जातकों को पुराना निवेश अच्छा लाभ दिलाएगा। साथ ही इस साल किया गया निवेश भविष्य में अच्छा लाभ देगा। विदेशों से धन लाभ होगा। आपका कैरियर भी 2022 में चमकेगा। थोड़ी सी कोशिशों से भी बड़े फायदे मिलेंगे।
नए साल के पहले दिन से ही बेशुमार कमाई करेंगे राशि वाले, ये है वजह
कर्क (Cancer):
कर्क राशि के जातकों को धन लाभ होगा और उन्हें बचत करने पर भी ध्यान देना चाहिए। कारोबारियों को बड़ा लाभ होगा। पारिवारिक आयोजनों पर खर्च कर सकते हैं।
सिंह (Leo):
सिंह राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार दोनों में लाभ होगा। साल की शुरुआत में ही कमाई बढ़ेगी। यादगार ट्रिप पर बड़ी मात्रा में धन खर्च कर सकते हैं लेकिन इससे भी आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर नहीं पड़ेगा।
कन्या (Virgo):
कन्या राशि के लोगों को दूसरों की मदद से अच्छा लाभ होगा। इस साल अपेक्षाकृत खर्च कम रहेंगे। इस पैसे को भविष्य के लिए बचाकर रखें। कीमती वस्तु खरीद सकते हैं जो निवेश की तरह साबित होगी।
पहन लें ये रत्न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby
तुला (Libra):
अप्रैल 2022 के बाद आर्थिक स्थिरता आएगी। फिर भी सतर्क रहना बेहतर रहेगा। चूंकि आय का नया स्त्रोत बनने के कोई योग नहीं हैं इसलिए बजट बनाकर और खर्चों पर नियंत्रण करके चलें। वरना कर्ज लेना पड़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio):
वृश्चिक राशि के लोग कमाएंगे भी खूब और खर्च भी जमकर करेंगे। लिहाजा ज्यादा कमाकर भी आप बचत करने की स्थिति में नहीं रहेंगे। बेहतर होगा कि पुराने कर्ज को चुकाएं और कोशिश करें कि नया कर्ज न लें। मांगलिक कार्यों में भी खर्च होगा।
धनु (Sagittarius):
धनु राशि के जातकों के लिए 2022 औसत रहेगा। आप अच्छी बचत करने में कामयाब रहेंगे लेकिन कोई एक ऐसा शुभ काम होगा जिसमें आप सारी बचत लगा देंगे. संपत्ति से लाभ का योग है।
Night Lovers : रात का मजा लूटने में माहिर होते हैं इन राशि के लोग
मकर (Capricorn):
मकर राशि के जातक इस साल आर्थिक तौर पर काफी सुदृढ़ रहेंगे। वे कमाई और खर्च में अच्छा संतुलन बनाने में कामयाब रहेंगे। साथ ही नए स्त्रोतों से भी धन लाभ होगा। यह अतिरिक्त पैसा जमीन-गाड़ी खरीदने में उपयोग हो सकता है।
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों के लिए 2022 पैसों के मामले में ठीक-ठाक ही रहेगा। आय सामान्य रहेगी लेकिन खर्च बढ़ेंगे। इससे बचत करने में मुश्किलें आएंगी। कीमती जेवर खरीदने में पैसा खर्च होगा।
मीन (Pisces):
मीन राशि के लोगों को साल 2022 आर्थिक फायदे कराएगा। केवल साल के बीच में लेन-देन में सतर्कता बरतें। आपको निवेश से लाभ देगा। फंसा हुआ पैसा भी मिलेगा।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।