Heat Waves

Heat Waves : क्या होती हैं लू और इससे बचना क्यों जरूरी है?

Heat Waves : गर्मियों ने अपना (Heat Waves) रंग दिखाना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे धूप इतनी प्रचंड हो चुकी है, कि (Heat Waves) दोपहर के समय बाहर निकलना अपनी शामत को बुलावा देना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के उत्तरी राज्यों में खतरनाक गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। दरअसल अप्रैल से जून के महीनों में गर्मी के साथ-साथ गर्म सूखी हवाएं चल रही हैं, जिन्हें लू (Loo) कहा जाता है।

Heat Waves

Heat Waves
Heat Waves

अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक इन गर्म हवाओं के संपर्क में रहता है, तो उसका चेहरा, सिर व शरीर के अन्य हिस्से इससे प्रभावित हो जाता हैं और इसी स्थिति को लू लगना कहा जाता है। लू लगना (Heat Waves) एक गंभीर स्थिति है और इसका समय पर इलाज न हो पाने के कारण कई बार व्यक्ति का कोई अंग काम करना बंद कर सकता है या उसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए इस बारे लू लगने पर विकसित होने वाले लक्षणों की पहचान करना बहुत जरूरी है।

गाय-भैंस के दूध जितने ताकतवर हैं ये 5 तरह के दूध, करें घर पर तैयार Healthy Milk

लू कब शुरू होती है
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगर भारत के किसी सामान्य क्षेत्र में में तापमान 40, तटीय क्षेत्र में 37 और वही पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच जाता है, तो वहां पर लू चलने की शुरुआत घोषित कर दी जाती है।

Heat Waves
Heat Waves

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बाहर की गर्मी या धूप के संपर्क में रहा है और उसके शरीर का तापमान अत्यधिक (101 डिग्री फारेनहाइट या उससे ऊपर) बढ़ गया है, तो यह लू लगने का संकेत हो सकता है। शरीर का तापमान बढ़ने के साथ-साथ अगर व्यक्ति बार-बार पानी मांग रहा है, तो यह भी लू लगने का एक निश्चित संकेत हो सकता है। इसके अलावा लू लगने से कुछ अन्य लक्षण भी देखे जा सकते हैं –

इस तारीख में जन्में लोगों पर होती है शनिदेव की शुभ दृष्टि Numerology

अधिक पसीने आना, मतली और उल्टी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द व चक्कर आना, नाड़ी व दिल की धड़कन तेज होना, त्वचा पीली या ठंडी पड़ जाना।

लू से बचने के लिए क्या करें

घर के अंदर व छाया वाले स्थान पर रहें

बाहर जाते समय छाता, टोपी व तौलिए का इस्तेमाल करें

पतले व हल्के रंगों वाले कपड़े पहनें

खूब पानी पिएं और साथ ही अन्य ठंडे पेय पदार्थ लें जैसे नींबू पानी, छाछ और फलों के रस आदि

कमरे को खुला व हवादार रखें और साथ ही पंखे व एसी चलाकर रखें

इस सप्ताह इन राशि वालों की होगी जेब गर्म Weekly Horoscope

लू से बचने के लिए क्या न करें

दोपहर के समय से लेकर 3 बजे तक धूप में न निकलें

धूप के समय कोई अधिक मेहनत शारीरिक गतिविधि न करें जैसे व्यायाम या खेल-कूद आदि

शराब, सोडा ड्रिंक, चाय, कॉफी व अन्य पैकेज वाले ड्रिंक न पीएं

धूप में खड़ी गाड़ी में न रहें और न ही पार्क की गई गाड़ी में बच्चों व पालतू जानवरों को छोड़ें

काले-नीले या अन्य किसी गहरे रंग वाले व मोटे कपड़े न पहनें

Heat Waves
Heat Waves

लू लगने पर क्या करें

अगर किसी व्यक्ति को लू लग गई है, तो सबसे पहले उसे ठंडी वातावरण में लाएं जिसके लिए आप पंखे या एयर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडे पानी में कपड़े को डुबो कर उसे व्यक्ति के शरीर में पर लगाएं। इसके साथ ही डॉक्टर को फोन कर दें। अगर डॉक्टर नहीं आ सकता है, तो जल्द से जल्द किसी गाड़ी का इंतजाम करके उसे अस्पताल ले जाएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।