Headache Relief Tricks
घरेलू नुस्खे राशिफल

तेज सिरदर्द से तुरंत आराम दिलाते हैं ये 6 उपाय Headache Relief Tricks

Headache Relief Tricks : कभी-कभी जब वर्क प्रेशर अधिक होता है कि सिर में दर्द (Headache) होना शुरू हो जाता है। मगर अच्छी बात यह है कि अगर हम सही उपचार ट्राई करते हैं तो यह दर्द ठीक भी हो जाता है। अगर आप दवा आदि का सेवन करते हैं तो इससे आपको साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं लेकिन घरेलू उपचारों की सबसे बेस्ट बात यही होती है कि उनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Headache Relief Tricks
Headache Relief Tricks

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिरदर्द का घरेलू उपचार – Headache Relief Tricks
1. कई बार जब महिलाएं बालों का जूड़ा अधिक टाइट बना लेती हैं तो भी आपके सिर में दर्द हो जाता है। इसलिए अपनी चोटी को थोड़ा ढीला कर लें या फिर इसकी बजाए बालों में हैट, पिन आदि जैसी एसेसरीज का प्रयोग करें ताकि आपको रबर बैंड का प्रयोग करने की जरूरत ही न पड़े।

2. कई बार अधिक चमकती रोशनी के कारण भी माइग्रेन जैसा सिर दर्द हो सकता है। अगर आपको भी अधिक लाइट से सिर दर्द होता है तो दिन में अपने कमरे की लाइट को बिल्कुल धीमी कर दें। बाहर निकलते समय सन ग्लासेस पहनें। बल्ब खरीदते समय भी इस बात का ध्यान रखें और कम रोशनी देने वाले बल्ब का ही प्रयोग करें।

सर्दी में बार-बार छींक आने से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय Sneezing Home

3. अगर आपको अधिक सिर दर्द हो रहा है तो अपने माथे पर कोई ठंडी चीज रख लें। इनमें आप बर्फ के टुकड़ों को एक कपड़े में लपेट कर भी रख सकती हैं या फिर फ्रिज से निकाली हुई सब्जियों को अपने सिर पर रख लें। आप चाहें तो एकदम ठंडे पानी में नहा भी सकते हैं। किसी ठंडी वस्तु को लगभग 15 मिनट तक अपने सिर पर रखा रहने दें इसके बाद आप 15 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं। इससे दर्द कम होने में काफी मदद मिलती है।

4. जब भी आप को सिर दर्द होता है तो चाय या कॉफी का सेवन कर लें। इनमें कैफीन होता है और अगर इनका सेवन सिर दर्द होने की शुरुआत में किया जाए तो यह सिर दर्द को बढ़ने से रोक सकती हैं। आपको यह भी ध्यान रखना है कि ज्यादा कैफ़ीन की आदत भी नहीं डाल लेनी है। ऐसा करने से भी आप को कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं।

female zodiac राशि से जाने महिला की पर्सनलिटी, क्या वस्तु पास रखने से मिलती है उन्नति

5. सिर दर्द में सिर, माथे, गर्दन और कंधों की मसाज करवानी भी काफी प्रभावी हो सकती है। इससे आपका दर्द कम हो सकता है। यह मसाज आप घर पर खुद भी कर सकते हैं या किसी परिवार वाले की मदद लेकर भी करवा सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in