headache

headache : सिर दर्द, अनिद्रा और तनाव कम करते हैं ये तेल

headache Home Remedies : सिरदर्द (headache) रोज़मर्रा की ज़िंदगी में महसूस होने वाली एक आम समस्या है जो हर व्यक्ति को कभी न कभी महसूस होती ही है। कई बीमारियों के पहले संकेत के तौर पर लोगों को सिरदर्द (headache) महसूस होता है तो वहीं, मौसम बदलने, पेट में गड़बड़, बुखार या सिर और आंखों से जुड़ी समस्याओं में भी सिरदर्द को एक लक्षण के तौर पर देखा जाता है। काम का बोझ, शोर-शराबा, धूप, ठंडी हवा और कई बार कुछ विशेष प्रकार की गंध को सूंघने के कारण भी सिरदर्द (headache) हो सकता है।

headache Home Remedies

headache
headache

कुर्सी पर बैठकर काम करते हुए निकल गई हैं तोंद तो अपनाएं ये उपाय Lose belly fat

रोजमर्रा के मामूली कारणों से होने वाले सिरदर्द से राहत पाने के लिए आप यहां दिए गए तीन प्रकार के तेल का प्रयोग कर सकते हैं। इन तेल की मालिश करने से न केवल सिरदर्द दूर होगा, बल्कि अनिद्रा और तनाव भी दूर होता है।

लैवेंडर ऑयल
यह गुणकारी तेल ना केवल अपनी खूश्बू से मूड बूस्ट करता है बल्कि, सिर से जुड़ी नसों को शांत कर तनाव भी कम करता है। लैवेंडर ऑयल से सिर की मसाज करने से स्ट्रेस से राहत मिलती है। इस इसेंशियल ऑयल के इस्तेमाल से सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द में भी आराम मिलता है।

धारण करें बिच्छू और धतूरे की जड़, पैसों का होगा आवागमन Astrology Tips

जब भाग्य साथ न दे तो किस्‍मत चमकाने के लिए करें ये उपाय Good luck tips

मेंहदी का तेल
हिना या मेंहदी की पत्तियां तनाव से होने वाले सिरदर्द से राहत का एक पुराना नुस्खा हैं। इसी तरह मेंहदी का तेल भी तनाव,सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या से राहत दिलाता है। इस तेल से मसाज करने से सिर की त्वचा या स्कैल्प की समस्याओं से भी राहत मिलती है,माइग्रेन का दर्द कम होता है और हाथों-पैरों की जलन शांत होती हो और आप रिलैक्स महसूस करते हैं।

लव लाइफ में आएगी बहार, पार्टनर को इस तरीके से करें खुश Valentine Day 2022

मिंट ऑयल
पुदीने की ताजगी भरी खूश्बू बिगड़े मूड को अच्छा बनाती है इसी तरह पुदीने के इसेंशियल ऑयल में स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी मानिसक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने वाले गुण भी होते हैं। सिरदर्द और माइग्रेन के असहनीय दर्द से राहत पाने के लिए आप मिंट ऑयल या पुदीने के तेल से सिर की मसाज कर सकते हैं। इससे सिरदर्द से राहत मिलती है। साथ ही अनिद्रा की समस्या से भी आराम मिलता है।

headache
headache

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।