Hakik Gemstone
रत्न विज्ञान राशिफल

मानसिक तनाव दूर कर शांति देता है यह रत्न Hakik Gemstone

Hakik Gemstone : रत्न शास्त्र में कई प्रकार के रत्नों के बारे में बताया गया है। कुछ स्टोन ऐसे हैं जिसके इस्तेमाल से कार्य जल्द पूरे हो जाते हैं। ऐसा ही एक स्टोन है हकीक (Hakik Gemstone)। माना जाता है कि घर में इस पत्थर (Hakik Gemstone) को रखने से आर्थिक तंगी नहीं आती है। कहते हैं कि इसमें एक प्रकार की दैवीय उर्जा होती है। ऐसे में जानते हैं कि (Hakik Gemstone) हकीक पत्थर किस प्रकार लाभकारी है…

Hakik Gemstone

Hakik Gemstone
Hakik Gemstone

शुक्र होंगे मार्गी, किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सावधान! 

क्‍या आपको भी आते हैं ऐसे सपने? आर्थिक स्थिति होती है…Dream 

– हकीक पत्थर मुश्किल की घड़ी में मदद करता है। साथ ही यह मानसिक शांति भी प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से आत्मविश्वास मजबूत होता है। इसके अलावा यह तनाव दूर करने में भी सहायक होता है। रत्न के जानकार बताते हैं कि हकीक पत्थर मां लक्ष्मी का प्रतिरूप है।

चमक जाएगी किस्मत यदि चांदी का इस तरह करेंगे प्रयोग Silver Ring

– हकीक पत्थर कई रंगों में उपलब्ध हैं, लेकिन भारत में मुख्य रूप से काला, पीला, हरा, नीला, सफेद और नीले रंग के हकीक पाए जाते हैं। काले रंग का हकीक शारीरिक कष्ट और रोगों से मुक्ति दिलाता है। सफेद हकीक से मानसिक तनाव दूर होते हैं, जबकि नीले रंग का हकीक शनि के अशुभ प्रभाव को कम करता है।

शादी करते ही इन नाम वालों की लगती है लॉटरी, देखें अपना नाम 

– इसके अलावा बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए भी हकीक उपयोगी होता है। काले हकीक की माला पहनने से काम में एकाग्रता आती है। वहीं गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह रत्न अच्छा माना गया है।

Hakik Gemstone
Hakik Gemstone

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in