Guru ast
नवग्रह राशिफल

इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ हैं ये 30 दिन, बरसेगा पैसा Guru ast

Guru ast : ज्योतिष शास्‍त्र में गुरु (Guru ast) को सबसे शुभ माना गया है, क्‍योंकि वे भाग्‍य बढ़ाने वाले ग्रह हैं। कुंडली में यदि गुरु (Guru ast) शुभ स्थिति में हैं तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है। गुरु ग्रह संपन्नता, विवाह, वैभव, विवेक, धार्मिक कामों के कारक हैं। लिहाजा गुरु के अस्‍त होते ही सारे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इस साल (Guru ast) गुरु 24 फरवरी 2022 को अस्‍त होंगे और फिर 26 मार्च को उदित होंगे। यानी कि 30 दिनों तक भाग्‍य बढ़ाने वाले ग्रह गुरु अस्‍त रहेंगे।

Guru ast : भौतिक सुखों पर रहेगा ध्‍यान

Guru ast
Guru ast

इन उपायों से व्यापार में हो सकती है वृद्धि, खुलते हैं नये रास्ते 

भाग्य चमकाने के लिए सूर्योदय के समय करें ये सरल काम success tips

गुरु का अस्त होना लोगों के मन में धन, दैहिक और भौतिक सुखों के प्रति आकर्षण बढ़ाएगा। लोगों का मन धर्म में कम और सांसारिक सुखों में ज्‍यादा रमेगा। गुरु सोने का भी कारक है, लिहाजा यह समय सोने की कीमतों में खासा उतार-चढ़ाव भी लाएगा। साथ ही शेयर में निवेश भी जोखिम भरा साबित हो सकता है।

इन चीजों को घर में रखने से खुलतें हैं तरक्की के रास्ते, नहीं रहती पैसों की कमी Vastu Tips

इन राशि वालों की बढ़ेगी कमाई
वैसे तो किसी भी ग्रह का अस्‍त होना ज्‍योतिष में अशुभ माना गया है। उस पर भाग्‍य बढ़ाने वाले गुरु का अस्‍त होना तो बहुत ही बुरा है लेकिन अस्‍त होने के बाद भी गुरु कुछ राशि वालों को जमकर लाभ पहुंचाएंगे। इस दौरान गुरु की शत्रु राशियां वृषभ, तुला के अलावा मिथुन और कन्‍या राशि वालों को जमकर धन लाभ होगा। इनका करियर शानदार रहेगा। कमाई के नए रास्‍ते बनेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी।

क्या आपके घर में भी होती है तवे से जुड़ी ये गलतियां, रुकता है धन आगमन 

कर लें ये उपाय
जिन लोगों के लिए गुरु अशुभ नतीजे दे रहे हैं, वे इससे बचने के लिए गुरु से संबंधित उपाय कर लें। जैसे पीले कपड़े पहनें, पीली चीजों का दान करें। केले के पेड़ की पूजा करें। इससे उन्‍हें काफी राहत मिलेगी।

Guru ast
Guru ast

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in