Budh ka rashi privartan 1
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

बुध ग्रह कर रहे कन्या राशि में गोचर, इन राशि वालों का होगा लाभ : grah gochar

grah gochar : बुध ग्रह को वाणी और बुद्धि का कारक माना जाता है। बुध 26 अगस्त को राशि परिवर्तन करेंगे। बुध का गोचर उनकी उच्च राशि कन्या में होगा। यह इस राशि में 22 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध का राशि परिवर्तन कई राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। जानिए बुध गोचर का किन राशियों को होगा लाभ-

Budh ka rashi privartan 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. मिथुन-
बुध गोचर मिथुन राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान वाहन और भूमि की खरीदारी कर सकते हैं। व्यापारियों के लिए बुध का राशि परिवर्तन विशेष रूप से लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आप अपनी बुद्धि के बल पर धन अर्जित करेंगे। जमीन से जुड़े मामलों में आपको लाभ मिलेगा।

इन राशि की महिलाओं को बहुत पसंद होती है ज्वैलरी jewellery, क्या आपका साथी तो नहीं ?

2. सिंह-
आर्थिक मोर्चे पर बुध राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे। नौकरी पेशा वाले जातकों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। व्यापार से जुड़े लोगों को मुनाफा हो सकता है। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। निवेश के लिए यह समय उत्तम है।

अपने प्रेमी और पत्नी से बहुत प्रेम करने वाली होती है ऐसी नाक वाली महिलाएं 

3.
कन्या- बुध गोचर के प्रभाव से आपको करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा वाले जातकों के लिए समय अनुकूल है। कन्या राशि के जातकों को हर काम में सफलता हासिल होगी। धन लाभ के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। मकान खरीदने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी नए काम की शुरुआत के लिए समय अनुकूल है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Budh ka rashi privartan, grah gochar, planet transit, ग्रह गोचर
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in