Good Luck Tips : यदि जिंदगी निराशा से घिर गई है और हर काम में असफलता मिल रही है। बार-बार धन हानि हो रही है तो इसके पीछे बुरे कर्म और कुंडली के ग्रह भी जिम्मेदार हो सकते हैं। ज्योतिष में इन समस्याओं से निजात पाने के कुछ अचूक उपाय सुझाए गए हैं। रोज ये आसान उपाय करने से व्यक्ति के जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं और उसे सफलता मिलनी शुरू हो जाती है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इन ग्रहों का मजबूत होना जरूरी
जिंदगी में सुख-समृद्धि और सफलता पाने के लिए कुंडली में कुछ ग्रहों का मजबूत होना बहुत जरूरी है। इसमें सूर्य और गुरु ग्रह प्रमुख हैं क्योंकि यह पराक्रम-आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और सफलता-सम्मान दिलाते हैं।
सूर्य-गुरु से शुभ फल पाने के लिए करें उपाय
ऐसे में सूर्य और गुरु को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय कर लेना चाहिए। इससे कुंडली के ये कमजोर ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं। इन ग्रहों के अन्य उपाय करने के लिए रविवार और गुरुवार खास होते हैं।
मैंडरिन डक का जोड़ा : मैरिज लाइफ में लगता है रोमांस का तड़का
नहाने के पानी में मिला लें हल्दी
रोज नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी मिला लें, इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है। साथ ही भगवान विष्णु की कृपा भी मिलती है। सुख-समृद्धि पाने के लिए गुरु ग्रह की कृपा बहुत जरूरी है।
नमक मिलाने से दूर होगी निगेटिविटी
नकारात्मकता के कारण भी सफलता मिलने में बाधा आती है। इसलिए शाम के समय नहाने के पानी में नमक मिला लें, इससे निगेटिविटी और तनाव दूर होता है। यदि शाम को न नहा पाएं तो हफ्ते में एक बार सुबह ही नमक के पानी से नहा लें।
नहीं बन रहे विवाह के योग, तो कीजिये ज्योतिष के अनुसार सटीक उपाय
दुर्गा सप्तशती या हनुमान चालीसा पढ़ें
जिंदगी में एक के बाद एक संकट आ रहे हों तो हनुमान चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। इससे सारे संकट दूर होते हैं और जिंदगी आसान होती है।
सूर्य को अर्ध्य दें
सूर्य को अर्ध्य देना बहुत ही कारगर उपाय है। रोज सुबह तांबे के लोटे में सिंदूर मिला जल लेकर सूर्य को चढ़ाएं इससे किस्मत चमकने में देर नहीं लगेगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।