Good luck Tips
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

हर ख्‍वाहिश होगी पूरी, नहाने के पानी में मिला लें ये एक चीज Good luck Tips

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in हर ख्‍वाहिश होगी पूरी, नहाने के पानी में मिला लें ये एक चीज Good luck Tips

Good luck Tips : नए साल को लेकर एक उम्‍मीद तो सभी के मन में होगी कि उन्‍हें 2022 में पैसे की कमी न हो। उनके पास इतना पैसा हो कि वे अपनी सारी ख्‍वाहिशें पूरी कर सकें। यदि आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा और नहाने के पानी में एक चीज मिलानी होगी। ऐसा करने से आपके ऊपर पैसों की बारिश होगी।

Good luck Tips
Good luck Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Good luck Tips for Bath

तिल
नहाने के पानी में एक चम्‍मच काली तिल डाल लें। ऐसा करने से कुछ ही दिन में आपकी पैसों से जुड़ी सारी समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी। न केवल आय बढ़ेगी, बल्कि पैसे आने के नए रास्‍ते बनेंगे।

हल्‍दी
हल्‍दी का संबंध गुरु से है और भाग्‍य वृद्धि के लिए गुरु की कृपा बहुत जरूरी है। नहाने के पानी में चुटकी भर हल्‍दी डाल लेने से गुरु की कृपा से जिंदगी के हर क्षेत्र में शुभ फल मिलने लगते हैं। करियर में तरक्‍की, वैवाहिक जीवन में खुशहाली, पैसा, सुख सब कुछ मिलता है।

इन जन्मतिथि वाले लोगों को शुक्र-मंगल बनाएंगे धनवान Numerology 2022

घी
नहाने के पानी में एक चम्‍मच गाय का घी मिलाकर नहाना आपको कई बीमारियों से दूर रखेगा। साथ ही आपको खुशनुमा अहसास देगा।

नमक
नहाने के पानी में एक चुटकी नमक मिलाना तनाव से बड़ी राहत देता है। यह व्‍यक्ति को सकारात्‍मक बनाता है और जिंदगी में आ रही मुश्किलों को दूर करता है।

धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय : Astro Tips For Money

दूध
दूध मिलाए हुए पानी से नहाना व्‍यक्ति का बुरा वक्‍त दूर कर देता है। ऐसा करने से कुछ ही दिन में सौभाग्‍य दस्‍तक देता है, साथ ही सेहत भी बेहतर होती है।

इत्र या चंदन
शुक्र ग्रह बेहतर हो तो मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा होती है। वहीं शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए नहाने के पानी सुगंधित चीजें जैसे इत्र, चंदन आदि मिला लें। ऐसा करते ही कुछ ही समय में पैसों की तंगी और कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in