Girls Zodiac

पति को खुश रखना इन लड़कियों के लिए नहीं होता आसान Girls Zodiac Sign

Girls Zodiac Sign: हर मां-बाप को यही (Girls Zodiac) चिंता सताती है कि न जानें उनकी लड़की (Girls Zodiac) को कैसा ससुराल मिलेगा. इसे लेकर वे काफी चिंतित रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में भी इन बातों का पता लगाया जा सकता है कि शादी के बाद लड़की को कैसा ससुराल मिलेगा. कुंडली के सप्तम यानि सातवें घर से इस बात का पता लगाया जा सकता है. ज्योतिष अनुसार जब व्यक्ति के घर में पाप और क्रूर ग्रह की दृष्टि होती है, तो व्यक्ति को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

Girls Zodiac Sign

Girls Zodiac
Girls Zodiac

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कुंडली का सातंवा भाग बहुत महत्वपूर्ण होता है. सांतवे भाग में व्यक्ति के दांपत्य जीवन के बारे में पता लगता है. इन राशियों की लड़कियों को शादी के बाद शुरुआत में ससुराल में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जून में इन लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा Zodiac change in June 2022

पति की खुशी का करती हैं जतन

कर्क राशि- कर्क राशि की लड़कियों को शादी के बाद ससुराल वालों के साथ तालमेल बैठाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ये लड़कियां स्वभाव से भावनात्मक होती है. इनका स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है.

सूर्य देव इन राशि वालों को बना सकते हैं धनवान Sun Transit June 2022

इसी वजह लड़की को ससुराल में पति, सास-ससुर के साथ सामंजस्य बनाने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन ये सब ठीक होने में थोड़ा समय लग जाता है. इसलिए ज्यादा घबराने की कोई बात नहीं है. जिन लड़कियों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है उनकी रासि कर्क होती है.

Girls Zodiac
Girls Zodiac

मकर राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के लड़कियां स्टेट फॉरवर्ड होती हैं. इसी कारण लड़कियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि मकर राशि के स्वामी शनि देव को माना गया है. इस राशि पर शनि का प्रभाव देखा जा सकता है. शनिदेव को न्याय के देवता और कर्मफलदाता के नाम से भी जाना जाता है. इस कारण इस राशि के लोग सही को सही और गलत को गलत कहने में जरा भी देर नहीं लगाते.

वक्री शनि इन राशि वालों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें Shani vakri

इस राशि की लड़कियां हर काम को बहुत गंभीरता से करती हैं. मुंह पर साफ बोलने में यकीन करती हैं इसलिए लोग इन्हें सही से समझने की भूल कर देते हैं. समय के साथ-साथ ये धीरे-धीरे सभी का दिल जीतने में सफल हो जाती हैं. किसी भी परेशानी का सामना बहुत मजबूती से करती हैं. भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां मकर राशि की होती है.

समर कोर्स ज्वाइन करते समय इस राशि के बच्चे बरतें सावधानी Summer Plan For Child

Girls Zodiac
Girls Zodiac

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Translate »
%d bloggers like this: