prisa 5358306 835x547 m 1 ganeshavoice.in जब सपने में दिखाई दे आपकी प्रेमिका Girl friend तो आपके साथ हो सकता है ऐसा
राशिफल स्वप्न फल विचार

जब सपने में दिखाई दे आपकी प्रेमिका Girl friend तो आपके साथ हो सकता है ऐसा

Girl friend : सपनों की अपनी एक अलग ही दुनिया है। इस विषय को ज्योतिष शास्त्र में भी न्यता दी गई है क्योंकि सपने हमें आने वाले भविष्य के बारे में संकेत देते हैं। कुछ सपने व्यक्ति के सामाजिक और कार्यक्षेत्र पर प्रभाव डालते हैं तो कुछ सपने हमारे निजी जीवन के संबंधों से जुड़े होते हैं। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताया गया है, जो आपके प्रेम संबंध (love affair) के विषय में खास संकेत देते हैं।

prisa 5358306 835x547 m 1 ganeshavoice.in जब सपने में दिखाई दे आपकी प्रेमिका Girl friend तो आपके साथ हो सकता है ऐसा

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. यदि कोई सपने में किसी लड़की को प्रेमिका (girlfriend) के रूप में देखता है तो यह नए प्रेम संबंधों की शुरुआत होने का संकेत है और इसी तरह यदि कोई लड़की किसी लड़के को प्रेमी के रूप में देखती है तो यह भी उसके जीवन में प्रेम की शुरुआत का संकेत है।

2. यदि कोई व्यक्ति स्वयं के चेहरे को दर्पण में निहारते हुए देखता है इस सपने का परिणाम बहुत ही शुभ और सुखद होता है। माना जाता है कि इससे आपके प्रेम संबंध में और भी ज्यादा प्यार और मिठास घुलने वाली है। यदि ऐसा सपना किसी पुरुष को आता है तो यह किसी स्त्री से प्रेम बढ़ने का प्रतीक माना जाता है।

3. यदि आप सपने में अपनी प्रेमिका को लाल रंग के कपड़े में देखते हैं तो इसका मतलब यह होता है कि आपका प्यार और भी गहरा होने वाला है और आपको प्रेम-संबंध में सफलता मिलने वाली है, प्रेम संबंध विवाह बंधन में बदल सकता है।

4. यदि कोई लड़की सपने में कई रंगों वाली सुंदर चिडिया देखती है तो जल्दी ही उसकी शादी के योग बन सकते है। यदि उसका कोई प्रेमी है तो उसी के साथ विवाह भी हो सकता है। लव लाइफ के लिए ये बहुत ही शुभ संकेत होता है।

5. सपने में अगर कोई लड़की किसी सहेली के दिए हुए कंगन पहनती है तो जल्दी ही उसका विवाह हो सकता है। कोई लड़की सपने में स्वयं को मेले में देखे तो उसकी शादी उसकी इच्छा उसके मनपसंद लड़के से हो सकती है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Girl friend
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in