Gemstone : अक्सर हम लोगों को हाथों में अलग अलग तरह के रत्नों (Gemstone) को पहने देखते हैं। नीलम से लेकर पन्ना तक लोग अपने भाग्योदय के लिए पहनते हैं। जी हां रत्न (Gemstone) धारण करने से ग्रहों का अशुभ प्रभाव कम होता है। हर ग्रह को शांत करने का अपना एक रत्न होता है। हर किसी को अपनी कुंडली के हिसाब से ही किसी भी रत्न (Gemstone) को धारण करना चाहिए। कुछ ऐसे रत्न होते हैं जिनको किसी दूसरे रत्न के साथ नहीं पहना जाता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
कहते हैं कि इन रत्नों को एक साथ पहनने से परेशानियां कम होने की जगह बढ़ सकती हैं। कहा जाता है कि कुछ ऐसे रत्न हैं जिनको अगर किसी ने साथ में धारण कर लिया तो जीवन में कई तरह की परेशानियों और उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं किन रत्नों को साथ नहीं पहनना चाहिए।
चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को, जानिए किन राशि वालों को होगा और किन्हें नुकसान
मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम न पहने
अगर किसी जातक ने मोती धारण किया हुआ है तो उस व्यक्ति को हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम को कभी नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को को कम करने के लिए मोती धारण किया जाता है, लेकिन मोती के साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम पहनने से कई तरह की मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं।
छठ पूजा पर पाना चाहती हैं ट्रेंडी लुक तो ये साड़ियां हैं बेस्ट आप्शन
पन्ना के साथ पुखराज, मूंगा और मोती न पहने
अगर आपने पन्ना पहना हुआ है तो पुखराज, मूंगा और मोती कभी नहीं पहनना चाहिए। ज्योतिषशास्त्र में उल्लेख है कि बुध ग्रह को शांत करने के लिए पन्ना पहना जाता है। लेकिन अगर आप पन्ना के साथ पुखराज, मूंगा और मोती धारण करते हैं तो जीवन में धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।
बेस्ट हेसबैंड साबित होते हैं इन राशि के लड़के, रखते हैं अपनी बीवी का खास ख्याल
लहसुनिया के साथ माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती न पहने
अगर किसी व्यक्ति ने लहसुनिया धारण कर रखा है तो उस व्यक्ति को माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती नहीं पहनना चाहिए। अगर आर लहसुनिया के साथ इन रत्नों को पहने हैं तो जीवन में कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ सकता है।
सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश, इन राशि वालों को होगा फायदा ही फायदा
नीलम के साथ माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज न पहने
नीलम रत्न शनि ग्रह का होता है। अक्सर शनि को शांत करने के लिए जातक नीलम को धारण करते हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति ने भी नीलम धारण कर रखा है तो उसे कभी भी माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज साथ में नहीं पहनना चाहिए। अगर इन रत्नों को साथ में धारण किया जाता है तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।