pukhraj 1 ganeshavoice.in ये रत्न धारण करते ही दूर करता है रुपयों पैसों की दिक्कत : Gem Stone Astrology
रत्न विज्ञान राशिफल

ये रत्न धारण करते ही दूर करता है रुपयों पैसों की दिक्कत : Gem Stone Astrology

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in ये रत्न धारण करते ही दूर करता है रुपयों पैसों की दिक्कत : Gem Stone Astrology

Gem Stone Astrology : यदि कुंडली में गुरु कमजोर हो तो पुखराज धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न ज्योतिष अनुसार इस रत्न को धारण करने से अच्छे परिणाम हासिल होने लगते हैं। ये रत्न 30 दिन के अंदर अपना कमाल दिखाने लगता है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को ये रत्न सूट कर जाता है उसके जीवन में ये सुख सृमद्धि लाता है। इस रत्न को धारण करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। जानिए किसे और कैसे धारण करना चाहिए ये रत्न।

pukhraj 1 ganeshavoice.in ये रत्न धारण करते ही दूर करता है रुपयों पैसों की दिक्कत : Gem Stone Astrology

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

धारण विधि
इस रत्न को सोने या चांगी की अंगूछी में जड़वाकर पहनना चाहिए। इसे किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार में सूर्योदय के बाद पहनना चाहिए। आप ज्योतिषीय सलाह से 2 कैरेट, 3 कैरेट, 5 कैरेट या फिर 7 कैरेट का भी पुखराज धारण कर सकते हैं।

किस राशि के लोग कर सकते हैं धारण
इस रत्न को मेष, सिंह, कर्क, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के लोग धारण कर सकते हैं। इन राशि के लोगों को पुखराज धारण करने से धन और यश की प्राप्ति होती है। मुख्य रूप से ये रत्न धनु और मीन वालों के लिए वरदान साबित होता है।

नववर्ष 2022 में हाथ में रहे रुपया पैसा तो आजमाएं ये सरल उपाय 

किन्हें नहीं करना चाहिए धारण
इस रत्न को वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को धारण करने से बचना चाहिए। पुखराज कभी भी पन्ना, नीलम, हीरा, गोमेद और लहसुनिया रत्नों के साथ धारण नहीं करना चाहिए। साथ ही इस रत्न को धारण करने से पहले किसी ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।

नए साल 2022 में खूब बजेंगी शहनाइयां, जानिए शुभ मुहूर्त 

पुखराज रत्न के फायदे
इस रत्न को धारण करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है। व्यक्ति की निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है। जीवन में सकारात्मकता आती है। जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा हो उन्हें इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है। इस रत्न के शुभ प्रभाव से वैवाहिक जीवन में सुख की प्राप्ति होती है। मान्यता है जो भी व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है उसे जीवन में धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in