gangajal 1 ganeshavoice.in क्या आपके घर में भी रखा है गंगा जल? गलत तरीके से रखने से होता है अशुभ असर Gangajal
ज्योतिष जानकारी राशिफल

क्या आपके घर में भी रखा है गंगा जल? गलत तरीके से रखने से होता है अशुभ असर Gangajal

Gangajal : हिंदू धर्म में गंगा नदी को बहुत पवित्र माना गया है। हर खास मौके पर गंगा नदी में स्‍नान करने के अलावा पूजा घर में भी गंगाजल रखा जाता है। हिंदू धर्म के अधिकांश अनुयायिओं के घर में गंगाजल होता है। गंगाजल पापों को धोने वाला और सारे कष्‍टों को दूर करने वाला है इसलिए गंगा नदी में स्‍नान करने या गंगाजल मिले पानी से नहाना बहुत अहम माना गया है। पूजा-पाठ के अलावा शुभ कार्यों में भी गंगाजल का उपयोग होता है।

gangajal 1 ganeshavoice.in क्या आपके घर में भी रखा है गंगा जल? गलत तरीके से रखने से होता है अशुभ असर Gangajal

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बरते ये सावधानियां
घर में गंगाजल रखने से घर की नकारात्‍मकता दूर होती है और सकारात्‍मकता का संचार होता है। लेकिन गंगाजल को रखने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए कुछ जरूरी बातों का हमेशा ध्‍यान रखें।

– गंगाजल को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर रखें। उसके आसपास कोई अशुद्ध चीजें न रखें। सबसे अच्‍छा है कि गंगाजल को पूजा घर में रखें और उसकी नियमित सफाई करते रहें।

बेहद रोमांटिक होते हैं इन राशि के लोग, जानिए अपनी राशि के बारे में : Astrology

– गंगाजल बहुत पवित्र होता है और उसे शुद्ध धातु में बने पात्र में ही रखना चाहिए। इसके लिए तांबे या चांदी के बर्तन सर्वश्रेष्‍ठ होते हैं। गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में रखने की गलती न करें।
– गंगाजल को कभी भी गंदे हाथों से न छुएं। हमेशा हाथ धोकर ही गंगाजल को छुएं।
– गंगाजल का उपयोग करते समय गंगा मां का ध्‍यान करें। खास कर गंगाजल से नहाते समय ऐसा जरूर करें।

आखिर करवा चौथ के दिन छलनी से क्यों देखते हैं चांद? Karwa Chauth 2021

– गंगाजल को ईशान कोण में रखें। पवित्र नदियों का जल हमेशा ईशान कोण में ही रखना चाहिए।
– गंगाजल को कभी भी अंधेरे में न रखें। रात में भी वहां धीमी रोशनी जरूर रखें। ना ही गंगाजल को अलमारी में बंद करके रखें।
– हफ्ते में एक बार नहा-धोकर पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें। इससे पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in