Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है. इस साल गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 9 जून को पड़ रहा है. इसी दिन मां गंगा (Ganga Dussehra) का धरती पर अवतरण हुआ था. पापों का नाश करने वाली गंगा नदी को सनातन धर्म में बहुत महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है. व्रत-त्योहार जैसे मौकों पर गंगा नदी में स्नान किया जाता है. हर पूजा-पाठ, शुभ कार्य में गंगाजल का उपयोग किया जाता है. इसलिए हिंदू धर्म के अनुयायियों के अधिकांश घरों में गंगाजल रखा जाता है.
Ganga Dussehra 2022

इस जगह रख दें ये छोटा-सा जादुई पौधा,खुशियों से भर जाएगा घर Fengshui Tips
आपके होंठ बताते हैं आपके दिल का हाल, जानें कैसे Samudra Shastra
घर में गंगाजल रखते समय न करें ये गलतियां
गंगाजल को घर में रखने के कुछ खास नियम हैं, जिनका पालन जरूर करना चाहिए. इस मामले में की गई गलतियां भारी पड़ सकती हैं.
– गंगाजल को कभी भी बिना नहाए न छुएं. ना ही कभी गंदे हाथों से छुएं. गंगाजल बेहद पवित्र होता है, इसे छूने से पहले हमेशा अपनी शुद्धता पर ध्यान दें.
– कभी भी मांस-मदिरा का सेवन करने के बाद गंगाजल न छुएं. ऐसा करने से पाप लगता है.
– गंगाजल को हमेशा पूजा स्थान पर रखें. ध्यान रखें कि इसके आसपास गंदगी न हो.

– गंगाजल को रखने के लिए घर में सबसे सही जगह घर का ईशान कोण यानी कि उत्तर-पूर्व का कोना है. माना जाता है कि देवताओं का वास होता है.
– गंगाजल को कभी भी प्लास्टिक की बोतल में न रखें. प्लास्टिक अशुद्ध होता है और लंबे समय तक इसमें चीजें रखने से उनमें जहरीले रसायन आ जाते हैं. बेहतर होगा कि गंगाजल को पीतल, तांबे या चांदी के पात्र में रखें.
– गंगाजल को कभी भी अंधेरे में नहीं रखें. रात के समय भी यहां धीमे प्रकाश की व्यवस्था रखें.
– यदि घर में किसी की मृत्यु हो जाए या बच्चे का जन्म हो तो सूतक काल में गंगाजल न छुएं.
शनि के वक्री होने से इन लोगों पर पड़ेगा यह असर Shani Vakri 2022
सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव Surya Dev Rashi Parivartan

Gangajal Rakhne ke Niyam
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।