Fengshui Tips : वास्तु शास्त्र की तरह चीनी फेंगशुई (Fengshui Tips) भी घर में नेगिटिविटी को दूर करके (Fengshui Tips) पॉजिटिविटी लाने पर कार्य करती है. वास्तु शास्त्र में बहुत से ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में रखने से वास्तुदोष तो दूर होते ही हैं. साथ ही, सुख-समृद्धि का वास होता है. फेंगशुई में वैसे तो कई पौधों के बारे में बताया गया है. लेकिन इनमें से एक ऐसा पौधा है, जो जिसे घर में लगाने से घर खुशियों से भर जाता है.
Fengshui Tips
फेंगशुई में बैम्बू प्लांट या बांस के पौधे के बारे में बताया गया है. इसे घर में लगाने से घर में मौजूद वास्तुदोषों से छुटकारा मिलता है. साथ ही, नेगिटिविटी दूर होती है. इसे घर के अलावा दुकान या ऑफिस आदि में भी रखा जा सकता है. जानें बांस के पौधे से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.
वक्री शनि इन राशि वालों की बढ़ा सकते हैं मुश्किलें Shani vakri
फेंगशुई के जानकारों का कहना है कि बांस का पौधा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए, जहां पर परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठते हैं. इसे ड्राइंग रूम या फिर कॉमन हॉल में रखा जा सकता है. इसे रखने के लिए सबसे उत्तम दिशा पूर्व दिशा है. इस दिशा में रखने से परिवार के सदस्यों के रिश्तों में मिठास रहती है.
समर कोर्स ज्वाइन करते समय इस राशि के बच्चे बरतें सावधानी Summer Plan For Child
– घर या ऑफिस में जहां भी बांस का पौधा रखा जाता है, वहां समृद्धि आती है और सेहत पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
– ऐसा माना जाता है कि सुख-समृद्धि के साथ रिश्तों में मिठास के लिए भी इसे घर में लगाया जाता है. पति-पत्नी के बीच रिश्तों को ठीक करने के लिए बांस के डंठल को लाल रंग के रिबन से बांध कर कांच के बर्तन में रखने से लाभ होता है. इस बात का ध्यान रखें कि ये पौधा सूखे नहीं. अगर ये सूख जाता है, तो इसे हटाकर दूसरा पौधा रख सकते हैं.
सूर्य देव इन राशि वालों को बना सकते हैं धनवान Sun Transit June 2022
– फेंगशुई के अनुसार बांस का पौधा घर में रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है और धन लाभ के योग बनते हैं. पैसों से जुड़े मामलों मे सफलता पाने के लिए बांस के पौधे को पूर्व या दक्षिण दिशा में रखना उत्तम माना जाता है.
– पढ़ाई में भी तरक्की पाने के लिए बांस का पौधा उत्तम माना गया है. फेंगशुई के अनुसार पढ़ाई करने वाले बच्चों के कमरे में चार छोटे-छोटे बांस के पौधे लगाने से लाभ होता है.
जून में इन लोगों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा Zodiac change in June 2022
Bamboo Plant Tips
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।