000 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

face reading : चेहरा देखते ही पता चल जाएगी सामने वाली की आदतें, जानिए कैसे

face reading : ज्योतिष विज्ञान में समुद्र शास्त्र का बहुत महत्व है। इस शास्त्र में कई ऐसी अहम जानकारियां दी गई हैं, जिनके जरिए आप अपने साथ ही दूसरे लोगों का भविष्य भी जान सकते हैं।

000 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

समुद्र शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के शरीर और अंगों की बनावट अलग-अलग होती है। अंगों की उन बनावट में इंसान का स्वभाव छिपा होता है। आप किसी व्यक्ति के चेहरे का आकार देखर उसके बारे में कई अहम बातें मालूम कर सकते हैं। आइये आज हम आपको चेहरे के आकार और उनके जरिए पता की जाने वाली बातों के बारे में बताते हैं…

भाग्य साथ नहीं दे रहा है ? इन उपायों को से चमक उठेगा भाग्य : Astrology

चौकोर दिखने वाला चेहरा

जिन लोगों का चेहरा चौकोर दिखाई देता है, वे काफी बुद्धिमान होते हैं। वे अपनी बौद्धिक क्षमता से बड़ी-बड़ी परेशानियों को दूर करने का रास्ता आसानी से खोज लेते हैं। अतार्किक बात या कुतर्क करने पर ये लोग जल्दी क्रोधित भी हो जाते हैं। ऐसे लोग अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से दूसरे लोगों से अपनी इच्छा के अनुसार काम करवा लेते हैं।

अथाह संपत्ति के मालिक होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग, कहीं आप तो नहीं 

लंबे आकार वाला फेस
जिन लोगों का चेहरा लंबा और पतला होता है, वे शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं। ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में कभी-कभी अहंकार आ जाता है। इसकी वजह से उनके रिश्तों में तनाव बढ़ जाता है। हालांकि ये लोग हमेशा व्यवस्थित ढंग से रहना पसंद करते हैं।

चंचल स्वभाव और भोग विलासी होती है इस तरह के बाल वाली महिला

गोलाकार चेहरे वाले लोग
जिन लोगों के चेहरे का आकार गोलाकार होता है। वे काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसे लोग खुद को बहुत अच्छा जीवन साथी बनाए रखते हैं। ये लोग दूसरों की देखभाल में कोई भी कमी नहीं होने देते। इन लोगों का प्रेम प्रसंग स्थिर और सुखद रहता है।

होंठ देखकर जानिए कैसा होगा आपका लव एंड लाइफ पार्टनर 

त्रिकोण आकार वाले चेहरे

यदि किसी व्यक्ति का चेहरा त्रिकोण के समान दिखाई देता है तो ऐसे लोग शारीरिक रूप से दुबले-पतले हो सकते हैं। ऐसे लोग हर काम को अपने अलग अंदाज से करना पसंद करते हैं। कभी-कभी इन लोगों को छोटी-छोटी गलतियों पर ज्यादा गुस्सा आ सकता है। इनके कार्य करने की शैली काफी रचनात्मक होती है।

सिर्फ सुनते ही नहीं दिल की बात भी कहते हैं महिला के कान : woman’s ear

अंडाकार चेहरे वाले लोग
अंडाकार चेहरे वाले लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। अगर किसी महिला का चेहरा अंडाकार होता है तो उसकी कला के क्षेत्र में बहुत रूचि होती है। ऐसे लोग संतुलित स्वभाव होते हैं। चाहे किसी भी तरह के हालात हों, ये लोग खुद पर कंट्रोल बनाए रखते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in