ravana good virtues copy 1
जीवन मंत्र रावण संहिता राशिफल

लंकापति रावण से भी सीख सकते हैं सफल होने के बड़े सबक : Dussehra 2021

Dussehra 2021 : भगवान राम की कथा यानि रामायण बगैर रावण के नहीं पूरी होती है। जिस रावण की छवि अक्सर हम तमाम रामलीलाओं, टीवी धारावाहिकों और फिल्मों आदि में खलनायक के रूप में देखते हैं, उस जैसा तपस्वी आज तक कोई नहीं हुआ है। वह वेद, तंत्र-मंत्र, सिद्धियों का ज्ञाता था। रावण को अमोघ शक्तियां प्राप्त थीं।

ravana good virtues copy 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

जिस रावण को हर साल दशहरे में सिर्फ जलाने के लिए याद किया जाता है, उसमें तमाम बुराईयों के बाजवूद कुछ ऐसी अच्छाईयां भी शामिल थीं, जिन्हें सीखने के लिए स्वयं भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को उसके पास भेजा था। आइए जानते हैं महापंडित रावण से जुड़ी वो बातें जो आज भी हमें बड़ी सीख देती हैं।

1. रावण के जीवन से हमें सबसे बड़ी यह शिक्षा मिलती है कि अपने शत्रु को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए। गौरतलब है कि रावण ने अपने जीवन में यह बड़ी भूल की थी। उसने जिन्हें साधारण वानर और भालू समझा था, उन्होंने उसकी पूरी सेना को समाप्त कर दिया था।

नहीं मिल रही है सफलता तो ये आसान उपाय बदल सकते हैं किस्‍मत

2. लंका पति रावण मरते समय लक्ष्मण को कहा था कि किसी भी शुभ कार्य को जितनी जल्दी हो, कर डालना चाहिए। शुभ कार्य में कभी भी देरी नहीं करनी चाहिए।

3. रावण भगवान शिव का महान उपासक था। जिनके आशीर्वाद से उसने तमाम तरह की शक्तियां हासिल की थीं। मान्यता है कि रावण ने लंका में भगवान शिव के छह करोड़ से अधिक शिवलिंग की स्थापना करवाई थी। कठिन तप के बल पर रावण ने शनिदेव को बंधक बना लिया था। जिन्हें हनुमान जी ने मुक्त कराया था।

नहीं बन रहे विवाह के योग, तो कीजिये ज्योतिष के अनुसार सटीक उपाय 

4. रावण को तंत्र-मंत्र, ज्योतिष के अलावा रसायन शास्त्र का भी अच्छा ज्ञान था, जिसके बल पर उसने अनेक चमत्कारिक कार्य संपन्न किये थे। उसके ज्ञान का साक्षात प्रमाण रावण संहिता है। जो न सिर्फ ज्योतिषविदों के लिए बल्कि तंत्र प्रेमियों और शिव के उपासकों के लिए अत्यंत उपयोगी है।

5.रावण ने लक्ष्मण को ज्ञान देते हुए कहा था कि जीवन में कभी भी किसी को तुच्छ नहीं समझना चाहिए। गौरतलब है कि उसने ब्रह्मा जी से अमरता का वरदान मांगते समय कहा था कि मनुष्य और वानर के अतिरिक्त कोई उनका वध न कर सके, क्योंकि वह मनुष्यों और वानरों को तुच्छ समझता था।

मैंडरिन डक का जोड़ा : मैरिज लाइफ में लगता है रोमांस का तड़का 

6. जीवन में अभिमान करने से हमेशा बचना चाहिए। गौरतलब है​ कि रावण को अपने धन, ज्ञान और ताकत आदि पर बहुत अभिमान था। उसका मानना था कि शक्ति के बल पर किसी भी चीज को पाया जा सकता है, लेकिन उसका यही अभिमान उसके पतन का कारण बना।

7. रावण अपने सभी कार्यों को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करता था और जब तक वह संपन्न न हो जाए वह उसके लिए लगातार प्रयास करता रहता था। किसी भी कार्य के प्रति लगन या फिर कहें जुनून को रावण से सीखा जा सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in