astrology wheel with zodiac signs outer space background mystery esoteric 189033 386
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

Dussehra 2021 : हर काम में मिलेगी सफलता, दशहरा पर अपनी राशि के अनुसार करें एक काम

दहशरा (Dussehra 2021) का पर्व बुराई पर अच्‍छाई की जीत का पर्व है। दशहरा (Dussehra) के दिन ही भगवान श्रीराम (Shriram) ने रावण (Ravan) का वध किया था। इस दिन कुछ खास उपाय कर लिए जाएं तो जातक हमेशा अपने शत्रुओं पर जीत हासिल करता है। साथ ही समस्‍याएं से मुक्ति पाकर सुख-समृद्धि भरा जीवन पाता है। तो आइए जानते हैं कि सभी 12 राशियों के लोगों को दशहरे के दिन अपनी राशि अनुसार कौन से उपाय करने चाहिए।

astrology wheel with zodiac signs outer space background mystery esoteric 189033 386 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मेष

मेष राशि के जातकों को दशहरा के दिन भगवान गणेश की आराधना करना चाहिए। साथ ही उन्‍हें दूर्बा अर्पित करके लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए।

वृषभ

वृष राशि के जातकों को दशहरा के दिन भगवान शिव की पूजा करना चाहिए, क्‍योंकि श्रीराम ने भी रावण से युद्ध करने से पहले शिव जी की आराधना की थी।

मिथुन

मिथुन राशि के जातक दशहरा के दिन लाल कपड़े में थोड़ा सा गुड़ बांधकर जमीन के नीचे दबाएं तो उनकी हर इच्‍छा पूरी हो जाएगी।

अपनी हथेली से जानिए कि बरसेगा धन या होगी मान हानि : Palmistry

कर्क

कर्क राशि के जातकों को अपने शत्रुओं पर विजय पाने के अलावा अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए दशहरे के दिन नई झाड़ु खरीदनी चाहिए और उसी से घर की सफाई करनी चाहिए। इससे जल्‍दी ही दुख के दिन खत्‍म हो जाएंगे।

सिंह

सिंह राशि के जातक दशहरा के दिन गरीबों को भोजन कराएं। उन्‍हें ठंड से बचने के लिए कपड़े दान करें।

कन्या

कन्या राशि के लोगों को दशहरा पर भगवान श्रीराम को गुड़ के बुंदी का भोग लगाकर शत्रु पर विजय दिलाने और समस्‍याओं को दूर करने की प्रार्थना करनी चाहिए।

धन लाभ होने का संकेत देते हैं इस तरह के सपने Dreams Astrology

तुला

तुला राशि के जातकों को दशहरा पर हनुमान जी की आराधना करना चाहिए। इससे उन्‍हें भगवान राम और उनके भक्‍त हनुमान दोनों की कृपा मिलेगी। हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना बहुत शुभ होगा।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों को इस दिन गरीबों को दान करना चाहिए।

धनु

धनु राशि के जातक भगवान गणपति को लड्डुओं का भोग लगाकर उनकी आराधना करें।

इन अक्षर से शुरू होने वाले नाम की लड़कियां होती हैं अच्छी पार्टनर 

मकर

मकर राशि के जातक गरीबों को भोजन कराकर दान दें। उनकी सारी परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी।

कुंभ

कुंभ राशि के जातक दशहरे पर हनुमान जी की आराधना करें और उन्‍हें चोला चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मीन

दशहरा पर मीन राशि के लोग दशहरे पर गरीबों को दान दें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in