dussera 1
चमत्कारी उपाय राशिफल व्रत एवं त्यौहार

धनवान बनने के लिए दशहरा के दिन करें यह आसान काम, फिर नहीं होगी पैसे की कमी Dussehra 2021

Dussehra 2021: बुराई पर अच्‍छाई की जीत के पर्व दशहरा को बहुत शुभ और सर्वसिद्धि मुहूर्त माना जाता है। इस दिन को लेकर देश के विभिन्‍न राज्‍यों में अलग-अलग परंपराएं हैं। जैसे- महाराष्‍ट्र में दशहरा के दिन सोना या चांदी की पत्ती खरीदी जाती है ताकि पूरे साल संपन्‍नता बनी रही। वहीं इस दिन को यात्रा के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है क्‍योंकि इस दिन मां दुर्गा धरती से वापस अपने लोक में प्रस्‍थान करती हैं।

dussera 1
Dussehra 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्‍योतिष और तंत्र-मंत्र के लिहाज से भी दशहरा को उपाय और टोटके करने के लिए उत्तम दिन माना गया है। इस दिन किए गए उपाय और टोटकों का कई गुना ज्‍यादा फल मिलता है।

दशहरे पर जरूर करें यह काम

यदि आप भी पूरे साल संपन्‍नता और सुख से जीवन बिताना चाहते हैं तो 15 अक्‍टूबर 2021 को दशहरे के दिन कुछ काम जरूर कर लें।

– दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करें। ऐसा करना बहुत शुभ होता है। नीलकंठ देखने से पूरे साल जिंदगी खुशहाल रहती है।

इन लड़कों पर सबसे ज्यादा फिदा होती हैं लड़कियां : Zodiac Sign Astrology

– दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करें। इससे घर में बरकत बनी रहेगी। वहीं शमी का पेड़ लगाने के लिए दशहरे के दिन को सबसे ज्‍यादा शुभ माना गया है क्‍योंकि इसी दिन कुबेर ने राजा रघु को सोने की मुद्राएं देने के लिए शमी के पेड़ के पत्तों को सोने का बना दिया था। इसीलिए दशहरे के दिन सोने की पत्ती खरीदी जाती है।

ससुरालियों के लिए मां लक्ष्मी का रुप होती है इस तरह की लड़कियां 

– दशहरे के दिन थोड़ी दूरी की ही सही लेकिन यात्रा जरूर करें। इससे पूरे साल यात्रा करने में बाधा नहीं आती है।

– दशहरे के दिन नए रुमाल से मां दुर्गा के चरण पोंछें और उसे तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें। पूरे साल मां के आशीर्वाद से घर में संपन्‍नता रहेगी। याद रखें कि कपड़ा या रुमाल लाल रंग का ही हो।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Dussehra 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in