durga saptshati 1
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

शारदीय नवरात्र : पूरी दुर्गा सप्तशती का पाठ न करें, बस करें यह छोटा सा उपाय durga saptshati

durga saptshati :  शारदीय नवरात्र चल रहे हैं और माता के सभी भक्त अपने अपने तरीके से माता की साधना कर रहे हैं और पूजा पाठ कर रहे है। भक्तों इस नवरात्र में यदि आपको मातारानी की कृपा पानी है और आप तंत्र मंत्र अथवा यंत्र की पीडा से ग्रस्त हैं तो देवी का यह सरल उपाय आपके सभी संकटों को दूर करने में जरा भी देर नहीं लगाएगा।

durga saptshati 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

श्री बालाजी धाम सहारनपुर के संस्थापक गुरू श्री अतुल जोशी जी महाराज ने बताया कि नवरात्र में देवी दुर्गा की अराधना करने का सबसे सरल तरीका दुर्गा सप्तशती (durga saptshati) का पाठ है। लेकिन यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि दुर्गा सप्तशती का पाठ किस तरह से मानव और साधक को फायदा पहुंचाता है। दुर्गा सप्तशती को भगवान शंकर ने कीलित कर रखा है, जब तक इसे निष्किलित नहीं किया जाता हैं, पाठ नहीं करना चाहिए, अन्यथा अर्थ का अनर्थ होने में समय नहीं लगता है। लोग कहते हैं कि हमने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया है लेकिन कोई लाभ नहीं मिला, अरे भाई लाभ तो तभी मिलेगा, जब आप तरीके से इस ग्रंथ का पाठ करेंगे।

READ ALSO : श्री दुर्गा सप्तशती (हिन्दी अनुवाद सहित)

चलिए हम आपको दुर्गा सप्तशती का वो रहस्य बताते हैं, जिसका ज्ञान बहुत कम लोगों को है। यदि आप दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ नहीं कर पाते हैं तो दुर्गा सप्तशती के इस अंशभर का पाठ करने से आपको पूरी दुर्गा सप्तशती के पाठ करने का फल मिलेगा। दुर्गा सप्तशती में ही सबसे अंत में एक अध्याय आता है, जिसका नाम है सिद्धकुंजिका स्तोत्रम् है। इस स्तोत्र में कुल आठ श्लोक हैं और कुछ मंत्र है। जिनका जाप नित्य प्रति करने से आपको पूरी दुर्गा सप्तशती के पाठ का लाभ होगा।

ये एक कार्य करने से बिजनेस में बसरता है धन और नौकरी ​में मिलता है प्रमोशन 

इसका जाप करने से क्या होगा फायदा

श्री दुर्गा सप्तशती के सिद्धकुंजिका स्तोत्रम् का पाठ करने से यदि आपके उपर किसी तरह की तंत्र या मंत्र संबंधी बाधाएं हैं तो वह स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। साधन के सभी कार्य सिद्ध होना शुरू हो जाते है। दुर्गा सप्तशती के 13 अध्यायों का पाठ करने का फल मिलता है। जो भक्त इसका पाठ करता है वो सभी सांसारिक बाधाओं से दूर हो जाता है और मुकदमों आदि में विजय मिलने के साथ ही आफिस में यदि बाॅस ने आपको नौकरी से हटाने का निर्णय ले लिया है तो बाॅस अपने निर्णय को पलट देगा। असंभव से असंभव कार्य भी इसका पाठ करने से हो जाते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged durga saptshati
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in