pjimage 35 1616263861 copy 1
राशिफल स्वप्न फल विचार

Dreams Astrology : सपने में दिखे चींटियां तो आपके के लिए है ये शुभ संकेत, आप जा सकते हैं…

महेश के. शिवा। Dreams Astrology  : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के साथ साथ मानव जीवन के लिए स्वपन शास्त्र को भी महत्व दिया जाता है। रात में आने वाले सपनों के बारे में विस्तार से बहुत कुछ लिखा और कहा जा सकता है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सपने में यदि आपको चींटियां दिखाई देती है तो आपके जीवन में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोगों के लिए चींटियों को दिखना शुभ और कुछ के लिए अशुभ भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि चींटियों को सपने में देखने से आपको क्या क्या फल प्राप्त हो सकते हैं। Dreams Astrology

pjimage 35 1616263861 copy 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. सपने में यदि बहुत सी चींटियां जुलूस बनाकर याकि कि एक ही लाइन में चलती हुई दिखाईं दे तो समझे कि सपना देखने वाला व्यक्ति विदेश यात्रा पर जाएगा और विदेश में ही बस जाएगा। उसकी यात्रा सफल होगी। वह शांति और आराम का अनुभव करेगा। यदि कोई व्यापारी ऐसा सपना देखें तो वह उसके व्यापार में अच्छा संकेत है।

2. यदि चींटियां उत्तेजित अवस्था में विभिन्न दिशाओं में जाती हुई दिखाई दे तो यह सपना बुरे दिन आने का संकेत है।

3. चींटियां मुंह में सफेद तत्व या कोई ऐसी चीज जिसे वो खाती हैं और लले जाती हुई दिखाई दे तो यह एक अच्छा शकुन है। इससे धन और प्रसन्नता मिलने के संकेत मिलते हैं।

4. चारपाई पर पड़े रहने वाले रोगी को चींटियां दिखाई दे तो समझना चाहिए कि उसकी यह बीमारी लंबी खिंचने वाली है।

5. यदि कोई व्यक्ति मरी हुई चींटियां चारों ओर पड़ी हुई देखता है तो या चींटियों का एक दल दूसरे दल पर आक्रमण करता है और आक्रमण किया गया दल बलवान साबित होता है और विरोधियों को मार कर भागता है तो यह सपना देखने वाले के लिए एक शुभ संकेत व शकुन है। वह ऋण मुक्त हो जाएगा और रोगों से छुटकारा पाएगा। यदि सपना देखने वाला जातक अविवाहित है तो शीघ्र ही उसका विवाह हो जाएगा और सभी तरफ से प्रसन्नता के समाचार मिलेंगे।

6. यदि आक्रांत चींटियां मार डाली जाए या बंदी बना ली जाए तो समझे कि सपना देखने वाले को बहुत कष्ट मिलेंगे और वह असाध्य रोगों से घिरा हुआ है तो उसके जीवन के दिन बहुत कम है।

7. सिर पर या घर की चोटी पर दौड़ती हुई चींटियां दिखाई दे तो किसान के लिए यह एक अच्छा सपना है। यह सपना अच्छी वर्षा होने का संदेश देता है। और इस बात की सूचना देता कि सपना देखने वाले किसान के खेत हरे भरे होंगे।

8. यदि पीने के पानी, दूध या अन्य किसी पेय पदार्थ के गिलास में चींटी दिखाई दे तो सपना देखने वाला पेट की किसी बीमारी से ग्रसित होगा।

9. यदि खाने की मेज पर चींटियां दिखाई दें तो समझे कि दूर देश से कोई संबंधी या मित्र या कोई अतिथि आने वाला है।

10. यदि किसी व्यक्ति को सपने में अपने बिस्तर पर चींटियां दिखाई दे तो समझे कि वह सख्त बीमार पड़ेेगा।

यह सपने भी देते हैं शुभ संकेत

वेदी :
सपने में वेदी देखना लाभप्रद, विवाह और व्यापार में लाभ प्राप्ति का सूचक है। यदि रोगी यह सपना देखता है तो समझो कि वह बहुत जल्द ही स्वस्थ लाभ प्राप्त करेगा। यदि संतानोत्पति के योग्य विवाहित स्त्री यह सपना देखे तो परमात्मा से डरने वाला पुत्र उत्पन्न होगा। यदि यही सपना कोई विधवा देखे तो सझमे कि वह किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाएगी।

अंग विच्छेदन :
मनुष्य कभी कभी सपने में देखता है कि उसका कोई अंग काटा जा रहा है, ऐसा सपना किसी विश्वस्त मित्र या सलाहाकार की मृत्यु का सूचक है।

लंगर :
यदि कोई व्यक्ति लंगर डालने का सपना देखता है तो यह शुभ संकेत है और सपना देखने वाली सभी ईच्छाएं पूर्ण होने वाली हैं। परंतु सपने में लंगर उठाने का अर्थ है लंबी यात्रा पर जाना।

Tilak Remedies : तिलक चमकाएगा आपका भाग्य, आज से ही करें शुरुआत

देवदूत :
यदि मनुष्य सपने में किसी देवदूत या फरिश्ते से बात करता है तो यह एक भयंकर अपशकुन है। परंतु यदि मौन देवदूत को देखता है तो यह अच्छे भाग्य का संकेत है।
देवदूत से वार्तालाप मृत्यु, सख्त बीमारी या इसी प्रकार की किसी अन्य बड़ी आपत्ति का सूचक है।
यदि कुमारी कन्या सपने में देवदूत के दर्शन करती है तो समझे कि उसके अभीष्ट और धनी व्यक्ति से विवाह होने वाला है।
यदि देवदूत दूर से ही किसी को दर्शन देता है और उसके निकट नहीं आता है तो समझे कि सपना देखने वाले को वह चेतावनी देते है तो इसका संकेत है कि दुराचारपूर्ण जीवन बिताना छोड़न दो।
यदि किसी गर्भवती स्त्री को देवदूत के दर्शन हो तो समझे कि उसको दिव्य पुत्र होगा, जो महात्मा और धर्मगुरु बनेगा या फिर धनी व्यक्ति बनेगा।

बनते काम बिगड़ जाते हो तो करे ये 4 अचूक Remedy

क्रोध :
सपने में यदि को अन्य लोग सपना देखने वाले से क्रोध करते हैं तो यह मित्रता को बढ़ाता है, परंतु यदि सपना देखने वाला दूसरों पर क्रोध कर रहा है तो यह शत्रुता को बढ़ाता है।

पशु :
सपने में यदि हष्ट पुष्ट पशुओं को देखना आने वाली खुशी का सूचक है। और दुबले पतले पशुओं को देखें तो समझे कि दरिद्रता आने वाली है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Dreams Astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in