dreams 1
राशिफल स्वप्न फल विचार

सपने में इन जीव जंतुओं का देखना देता है शुभ और अशुभ फल : dreams astrology

dreams : हममें से बहुत लोग अपने सपनों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं, वहीं कुछ ऐसे लोग जरूर होंगे जिन्हें सपने आने पर उनका अर्थ जानने की जिज्ञासा अवश्य होती होगी।

आपको बता दें कि हमारे स्वप्न शास्त्रों के अनुसार हर सपने का अर्थ होता है। जहां कुछ सपने बहुत ही शुभ होते हैं, तो कुछ सपने बहुत ही अशुभ माने जाते हैं।

dreams 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ऐसे ही स्वप्न शास्त्र में एक सपना है, जिसे देखना बहुत अशुभ बताया गया है। यह सपने आपके आने वाले जीवन में उखल-पुथल की स्थित उत्पन्न कर सकती हैं।

स्वप्न शास्त्र कहता है कि सपने में अगर आपको खूखांर जंगली जानवर दिख जाएं, तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। आप सपने में किसी खूंखार जानवर को देखते हैं, तो यह सेहत से जुड़ी गंभीर परेशानी होने का संकेत माना जाता है। वहीं, अगर सपने में किसी जंगली जानवर ने आप पर हमला किया है, तो यह किसी बड़ी परेशानी की ओर संकेत देता है। इससे आने वाले समय में आपके माता-पिता को कोई समस्या भी हो सकती है या फिर किसी करीबी से आपको धोखा मिल सकता है।

आसानी से प्यार Love में पड़ जाते हैं इन पांच राशि के जातक, आप भी जानिए अपने बारे में

• सपने में बिल्ली का दिखना –

ऐसी मान्यता है कि अगर बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस काम में रुकावट आने लगती है, बस इसी तरह से सपने में बिल्ली को दिखना भी शुभ नहीं माना जाता है। खासतौर पर अगर आप सपने में काली बिल्ली देखते हैं या फिर बिल्लियों को लड़ते हुए देखते हैं, तो यह बहुत ही अशुभ माना जाता है। जान लें कि सपने में बिल्लियों को लड़ते हुए देखना आपके मित्रों से झगड़े का संकेत देता है।

पति पत्नी के रिश्ते में मिठास और प्यार जगाए, ये सात सरल उपाय

• सपने में खटमल का दिखना –

वहीं, अगर आप सपने में खटमल को देखते हैं तो यह भी कोई शुभ संकेत नहीं होता है। बता दें कि सपने में खटमल को देखने का मतलब होता है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है। इसी के साथ सपने में चमगादड़ का दिखना भी बहुत अशुभ संकेत माना जाता है, क्योंकि यह नकारात्मक शक्तियों का आभास कराता है।

• सपने में टिड्डी दल का दिखना –

इनके अलावा अगर सपने में आपको टिड्डी दल दिख जाए तो यह व्यापार में हानि होने का संकेत देता है। तो दोस्तों, आपको ऐसा सपना आता है तो तुरंत सतर्क हो जाएं और अपने व्यापार संबंधित मामलों पर बहुत ही सोच-विचार करके निर्णय लेना शुरु कर दें।

• सपने में बहुत सारी चींटियों का दिखना –

यही नहीं, आपको अगर सपने में बहुत सारी चींटियां एक साथ दिखाई देती हैं, तो यह भी अशुभ संकेत माना जाता है। दरअसल, यह आपको जीवन में परेशानियों से घिरने का संकेत देती है। और तो और सपने में छिपकली का दिखना यह दर्शाता है कि आपको शत्रु की वजह से आने वाले समय में हानि होने वाली है।

बताते चलें कि अगर आप अपने सपने में सांप और नेवले को लड़ते हुए देखते हैं तो यह शुभ नहीं माना जाता क्योंकि यह कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसने का संकेत देता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged dreams
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in